menu-icon
India Daily

हेलमेट उतार फेंका, दौड़े और लपक लिया गगनचुंबी कैच, Video में देखिए डिकॉक का कारनामा

डी कॉक ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन स्टंप के पीछे उनका प्रयास सबसे शानदार रहा और मैच के सबसे यादगार पलों में से एक बन गया. स्टंप के पीछे सबसे सुरक्षित खिलाड़ियों में से एक डी कॉक ने एक विकेटकीपर के रूप में अपना कौशल दिखाया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक  ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन अभी उनका फिटनेस बरकरार है. आईपीएल के मैच में उन्होंने दिखाया कि क्रिकेट उनके अंदर अभी बचा है.  क्विंटन डी कॉक ने बल्ले के साथ ही विकेट पीछे से भी कमाल कर के दिखाया. केकेआर के लिए खेलते हुए उन्होंने 61 गेंदों में 97 रन की पारी खेली. 

डिकॉक  ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन स्टंप के पीछे उनका प्रयास सबसे शानदार रहा और मैच के सबसे यादगार पलों में से एक बन गया. स्टंप के पीछे सबसे सुरक्षित खिलाड़ियों में से एक डी कॉक ने एक विकेटकीपर के रूप में अपना कौशल दिखाया जब पारी के आठवें ओवर में रियान पराग ने वरुण चक्रवर्ती की 113 किमी/घंटा की गति से फेंकी गई गेंद को हवा में उड़ा दिया. 

हेलमेट उतार पकड़ा कैच

डिकॉक  ने जल्दी से 'माइन' कहा, लेकिन चूंकि गेंद हवा में थी, इसलिए उन्होंने गेंद के हवा में होने के बाद सबसे पहले अपना हेलमेट उतारा, लेकिन नजर गेंद पर बनाए रखी और आखिरकार विपक्षी कप्तान को आउट करने के लिए आसान कैच लपका. 

केकेआर के लिए हर्षित राणा, चक्रवर्ती, मोईन अली और वैभव अरोड़ा ने दो-दो विकेट लिए और रॉयल्स की टीम सिर्फ़ 151 रन पर सिमट गई. डी कॉक ने दूसरी पारी में बल्ले से कमाल दिखाया और केकेआर को जीत दिलाई. 

Topics