आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का विजयी अभियान जारी है. दिल्ली ने बेंगलुरु को घर में घुसकर हराया. केएल राहुल ने गुरुवार को मैच जिताऊ पारी खेलकर पिछले साल मेगा नीलामी में उन्हें अपना सबसे महंगा खिलाड़ी बनाने के दिल्ली कैपिटल्स के फैसले को सही साबित किया. राहुल ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार पारी खेली.
हालांकि अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत की जगह ली जो राहुल की पूर्व टीम लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो गए, लेकिन कर्नाटक का यह क्रिकेटर आईपीएल 2025 में डीसी का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन रहा है. आरसीबी के खिलाफ़ डीसी 164 रनों का पीछा कर रहे थे और राहुल चौथे नंबर पर आए क्योंकि ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अपना विकेट खो बैठे थे. डीसी का स्कोर 30/3 था और ऐसा लग रहा था कि आरसीबी पहले ही मैच जीत चुकी है.
POV: It's his home ground 😎🏡#TATAIPL | #RCBvDC | @klrahul | @DelhiCapitals pic.twitter.com/kV7utADWjU
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
राहुल ने टीम को संभाला
अभिषेक पोरेल और अक्षर के जल्दी आउट होने के बाद, राहुल ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ वापसी की साझेदारी शुरू की. 11वें ओवर के बाद दोनों ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और आरसीबी के गेंदबाजों पर हमला किया. 14वें ओवर में राहुल ने एक गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. फिर उन्होंने बेंगलुरु के गेंदबाजों को तोड़ा. RCB को हराने के बाद केएल राहुल ने कहा कि बेंगलुरु का चिन्नास्वामी उनका ग्राउंड है. ये उनका घर है. मैच के बाद राहुल का सेलिब्रेशन भी वायरल हो रहा है.
this GESTURE by KL RAHUL 🥶🔥 pic.twitter.com/kQONUNglvx
— Jyotirmay Das (@dasjy0tirmay) April 10, 2025
केएल राहुल जब आए थे उस समय टीम के हालत कुछ ठीक नहीं थी. लेकिन उन्होंने टीम को संभाला और जमकर बल्लेबाजी की. केएल राहुल ने अपनी इनिंग की पहली 28 गेंदों में 29 रन बनाए. उसके बाद अगली 25 गेंदों में 64 रन ठोक दिया.