menu-icon
India Daily

IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने आकाश अंबानी को दिया झटका, कुत्ते से कटावाया, सामने आया Video

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और मुंबई के मालिक आकाश अंबानी का एक वीडियो सामने आया जिसमें दोनों एक रोबोट डॉग के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Hardik Pandya got Akash Ambani bitten by a robot dog Watch Viral IPL Video
Courtesy: Social Media

IPL 2025: रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में IPL 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला गया, जब मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना किया. इस हाई-वोल्टेज मैच को क्रिकेट प्रेमियों ने IPL का 'एल क्लासिको' कहा. चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 176/5 रन बनाए. टीम के लिए रविंद्र जडेजा ने 53* और शिवम दुबे ने 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस लक्ष्य को मुंबई ने बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने दमदार पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. इस पारी के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी मस्ती करते नजर आए. दोनों फील्ड पर रोबोट डॉग से खेलते नजर आए. हार्दिक के हाथों में रोबोट डॉग को चलाने वाला रिमोट था. उन्होंने कुछ किया जिससे डॉग आकाश अंबानी डर गए और पीछे हटते हुए हंसने लगे. रोबोट डॉग का वीडियो भी सामने आया जिसमें आकाश और हार्दिक मस्ती करते देखे जा सकते हैं. 

MI के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो अहम विकेट चटकाए. उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ माना जाता है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत दमदार रही. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में नाबाद 76 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने चार चौके और छह छक्के लगाए. उनके साथ सूर्यकुमार यादव ने भी 68* रनों की धमाकेदार पारी खेली. दोनों ने मिलकर केवल 15.4 ओवर में 177 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और मुंबई ने 9 विकेट से मैच जीत लिया.

हार्दिक और रोबोट डॉग की मस्ती का Video आया सामने

मैच के दौरान एक मजेदार और हैरान कर देने वाला पल भी देखने को मिला. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या एक रोबोट डॉग को रिमोट से कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान MI के मालिक आकाश अंबानी उनके पास खड़े थे. अचानक वह रोबोट डॉग दोनों की ओर उछल पड़ा. आकाश अंबानी एक पल के लिए डर कर पीछे हट गए. उनका यह रिएक्शन देखकर हार्दिक पंड्या ठहाका मारकर हँसने लगे.

इस फनी घटना ने मैदान में मौजूद दर्शकों को खूब हँसाया. सोशल मीडिया पर भी इस पल का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें हार्दिक की मस्ती और आकाश अंबानी की हैरानी साफ नजर आती है. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल पर नंबर 6 पर पहुंच गई है.

Topics