menu-icon
India Daily

IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने पूरा किया अपना वादा, टीम इंडिया की खिलाड़ी को बल्ला किया गिफ्ट, देखें दिल जीत लेने वाला VIDEO

IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या ने एक बल्ला भारतीय महिला खिलाड़ी काश्वी गौतम को गिफ्ट किया है और पांड्या ने अपना वादा पूरा किया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Hardik Pandya
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक दिल छू लेने वाला लम्हा देखने को मिला जब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ऑलराउंडर कश्वी गौतम को अपना खास बल्ला गिफ्ट किया. हार्दिक ने यह वादा वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) के दौरान किया था और अब उन्होंने अपना वादा निभाया.

हार्दिक पांड्या और कश्वी गौतम की पहली मुलाकात WPL के दौरान हुई थी, जब हार्दिक एक मैच के दौरान गुजरात जायंट्स की टीम के साथ बातचीत करने आए थे. उसी समय कश्वी की टीममेट्स ने बताया था कि कश्वी खुद को हार्दिक की तरह ही एक ऑलराउंडर मानती हैं और उनके बल्ले पर भी 'HP33' लिखा हुआ है.

बल्ले का वादा और पूरा हुआ सपना

इस मुलाकात के दौरान हार्दिक ने कश्वी से वादा किया था कि वे उनके लिए एक खास बल्ला तैयार कराएंगे, जो उनके हिसाब से हल्का (1100 ग्राम का) होगा. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच से पहले हार्दिक ने वह बल्ला कश्वी को तोहफे में दिया. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों का दिल जीत लिया.

भारतीय टीम में चुनी गईं कश्वी

कश्वी गौतम ने WPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट लिए और 6.45 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की. बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने अहम पारियां खेलीं. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय महिला टीम में चुना गया है. वे अब श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में खेलेंगी.

गुजरात जायंट्स की विदेशी खिलाड़ी फोएबे लिचफील्ड ने भी कश्वी की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा, "वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं, शांत स्वभाव की हैं और किसी भी मैच का रुख पलटने की ताकत रखती हैं. उनकी कप्तानी, गेंदबाज़ी और आक्रामक बल्लेबाज़ी उन्हें एक कम्पलीट पैकेज बनाती है."

विश्व कप की तैयारी में अहम खिलाड़ी

सितंबर-अक्टूबर में भारत में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में कश्वी जैसे युवा खिलाड़ियों की भूमिका अहम मानी जा रही है. टीम इंडिया की यह नई स्टार पहले ही कई लोगों के दिल जीत चुकी हैं, और अब देश के लिए मैदान पर जलवा दिखाने को तैयार हैं.

Topics