IPL 2025: आखिरी ओवर में मुंबई को हार्दिक नहीं दिला सके जीत, आवेश खान के आगे फेल

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी. मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे. हार्दिक ने पहली गेंद पर छक्का मारा तो उम्मीद जगी, लेकिन बाकी गेंद पर कोई बाउंड्री नहीं आई.

Imran Khan claims
Photo-IPL

लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 12 रन से हरा दिया है. आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी. मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे.  हार्दिक ने पहली गेंद पर छक्का मारा तो उम्मीद जगी, लेकिन बाकी गेंद पर कोई बाउंड्री नहीं आई. 

लखनऊ की बल्लेबाजी में मिचेल मार्श और ऐडन मार्करम ने शानदार प्रदर्शन किया. मार्श ने 60 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि मार्करम ने 53 रन बनाए, जिससे टीम ने मजबूत स्कोर खड़ा किया. दूसरी ओर, मुंबई की गेंदबाजी में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी यह कोशिश टीम को जीत नहीं दिला सकी. हार्दिक ने बल्ले से भी 28 रन का योगदान दिया, लेकिन आखिरी ओवर में उन्हें 22 रन चाहिए थे, जो उनके लिए असंभव साबित हुआ.

मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने रन बनाए. सूर्यकुमार ने 67 रन की शानदार पारी खेली, जबकि नमन धीर ने 46 रन बनाए। इन दोनों के प्रयासों से मुंबई कुछ समय के लिए मैच में बनी रही, लेकिन आखिरी के ओवरों में वे लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके. लखनऊ की गेंदबाजी में चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया और टीम ने मिलकर मुंबई को दबाव में रखा. 

आखिरी ओवर का रोमांच

मुंबई मैच में बनी हुई थी औऱ अंतिम के दो ओवरों में 29 रन चाहिए थे. 19 ओवर में शार्दुल ठाकुर ने कसी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 7 रन दिए. इस ओवर में तिलक वर्मा रिटायर्ड आउट हो गए. अब आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. आवेश खान की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाया. लेकिन बाकी के गेंदों पर मात्र 3 रन ही आए. 

India Daily