IPL 2025

IPL 2025: फैंस ने हिंदी कमेंट्री का उड़ाया मजाक तो बीच में कूदे हरभजन सिंह, बोले- 'हम इस पर...'

IPL 2025: हिंदी कमेंट्री में लगातार गिरते स्तर को लेकर एक फैन ने सोशल मीडिया इसकी आलोचना की. ऐसे में हरभजन सिंह ने इसको सकारात्मक रूप से लेते हुए इस पर काम करने का भोरसा दिया है.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 के दौरान फैंस ने हिंदी कमेंट्री को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की. कई प्रशंसकों ने यह आरोप लगाया कि हिंदी कमेंट्री में पहले की तुलना में गुणवत्ता की कमी आई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इस सीज़न के हिंदी कमेंटेटर हरभजन सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया दी. एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पहले मनींद्र सिंह और अरुण लाल जैसे कमेंटेटरों की कमेंट्री ज्यादा जानकारीपूर्ण और रोचक होती थी.

हरभजन सिंह, जो खुद इस बार हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं, ने इस फैन की आलोचना को सकारात्मक रूप से लिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. हम इस पर काम करेंगे और आगे बेहतर करने की कोशिश करेंगे." उनके इस जवाब ने दर्शाया कि वह आलोचनाओं को लेकर खुले विचार रखते हैं और हमेशा सुधार के लिए तैयार रहते हैं.

हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल अन्य लोग

इस बार आईपीएल 2025 में हिंदी कमेंट्री पैनल में कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर शामिल हैं. इनमें वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, शिखर धवन, सुरेश रैना, रोबिन उथप्पा, और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, संजय मंजरकर, संजय बांगड़, वरुण एरॉन, सुनील गावस्कर, अजय जडेजा, जतिन सप्रू, अनंत त्यागी, सबा करीम, दीप दासगुप्ता, और आकाश चोपड़ा जैसे विशेषज्ञ भी इस पैनल का हिस्सा हैं.

आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार

आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार रही है. पहले पांच मैचों में ही 119 छक्के लगाए जा चुके हैं, जो इस सीजन के रोमांच का संकेत हैं. हाल ही में गुजरात जायंट्स (GG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच एक शानदार मुकाबला हुआ. पंजाब किंग्स ने 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर गुजरात के शुबमन गिल की टीम को 11 रन से हरा दिया. कप्तान श्रेया ईयर ने शानदार बल्लेबाजी की, जबकि कोच रिकी पोंटिंग के रणनीतिक नेतृत्व ने पंजाब की डिफेंस को मजबूत किया.

India Daily