menu-icon
India Daily

IPL 2025: ईशांत शर्मा को बीसीसीआई का तगड़ा झटका, जानें किस गलती के लिए लगाया भारी जुर्माना और दी ये सजा?

गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज इशांत शर्मा पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 53 रन दिए थे.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
IPL 2025
Courtesy: SOCIAL MEDIA

IPL 2025: गुजरात टाइटन्स के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है.

भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की. आईपीएल ने बताया कि इशांत ने आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ के फैसले को मान लिया है.

25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया

आईपीएल के बयान में कहा गया, 'गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज इशांत शर्मा पर उनकी टीम के रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है.'

बयान में आगे कहा गया, 'इशांत शर्मा ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी के फैसले को मान लिया है. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघनों के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.'

आठ ओवर में 107 रन दिए

36 वर्षीय इशांत के लिए सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबला काफी महंगा साबित हुआ था. उन्हें मैदान के चारों ओर खूब रन पड़े और उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 53 रन दिए, जो दोनों टीमों में सबसे ज्यादा थे. जीटी की पारी के 13वें ओवर में उन्हें शेरफेन रदरफोर्ड से बदल दिया गया था.

कुल मिलाकर, इशांत पूरे सीजन में बल्लेबाजों को रोकने के लिए संघर्ष करते दिखे हैं. विपक्षी बल्लेबाजों ने तीन मैचों में उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए हैं. वह मौजूदा सीजन में सबसे महंगे गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीन मैचों में आठ ओवर में 107 रन दिए हैं और उनके नाम पर सिर्फ एक विकेट है.

7 विकेट से आसान जीत दिला दी

हालांकि उनके महंगे स्पेल के बावजूद, टाइटन्स ने हाई-स्कोरिंग सनराइजर्स को 152/8 के मामूली स्कोर पर रोक दिया था. जवाब में, जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार कप्तानी पारी खेली, भले ही हैदराबाद ने शुरुआती विकेट लेकर उनकी टीम को झटके दिए थे. उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और 61 रन (43 गेंद) बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को कुछ ओवर शेष रहते हुए 7 विकेट से आसान जीत दिला दी. चार मुकाबलों में तीसरी जीत के साथ, जीटी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.