menu-icon
India Daily

IPL 2025, GT vs RR: गुजरात बनाम राजस्थान मुकाबले में बारिश का साया! मौसम से लेकर पिच रिपोर्ट तक देखें पूरी डिटेल्स

IPL 2025, GT vs RR: गुजरात और राजस्थान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के दौरान मौसम और पिच कैसी रहने वाली है.

IPL 2025, GT vs RR Pitch and Weather Report
Courtesy: Social Media

IPL 2025, GT vs RR Narendra Modi Stadium Pitch Report And Ahmedabad Weather Report Today Match:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांचक मुकाबला अब गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेड़ा जाएगा. ये मैच बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. जहां गुजरात  समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स सातवें स्थान पर है. आइए जानते हैं इस मैच में क्या खास होने वाला है और अहमदाबाद का मौसम और पिच रिपोर्ट क्या कहती है.

बता दें कि गुजरात की टीम ने इस सीजन अब तक शानदार खेल दिखाया है, जबकि रॉयल्स ने पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में 50 रनों से मात दी थी. आरआर को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसके बाद टीम ने लगातार दो मुकाबले जीते हैं और ऐसे में दोनों टीमों की टक्कर देखने को मिल सकती है.

कैसी होगी अहमदाबाद की पिच

नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने अब तक IPL 2025 में दो मैचों की मेज़बानी की है. इन दोनों मैचों में पिच की स्थिति अलग-अलग रही. पहले मैच में, जो कि लाल मिट्टी की पिच पर खेला गया था, बल्लेबाजों ने तूफानी प्रदर्शन किया और दोनों टीमें 250 रन के पास पहुंचने की कोशिश में थीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया और गुजरात ने लगभग इस लक्ष्य को पार किया, लेकिन वे 232/5 पर सिमट गए.

दूसरी बार, जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल हुआ, तब काली मिट्टी की पिच पर मुकाबला हुआ. इस पिच ने गेंदबाजों को कुछ मदद दी और गुजरात ने 200 के करीब स्कोर बनाया. अगर इस मैच में भी काली मिट्टी वाली पिच का उपयोग होता है, तो गेंदबाजों को गति और वेरिएशन के साथ सफलता मिल सकती है. 

अहमदाबाद का मौसम

अहमदाबाद में मैच के दौरान मौसम भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. एक्यूवेदर के अनुसार, मैच के शुरुआत में तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है, जो धीरे-धीरे मैच के अंत तक 34 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इस दौरान नमी का स्तर 12% से 15% के बीच रहेगा. मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसके चलते दोनों टीमें बिना किसी रुकावट के खेल सकती हैं, और यह मैच दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव बन सकता है.

Topics