menu-icon
India Daily

IPL 2025, GT vs PBKS Playing 11: गुजरात और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानें सब कुछ

IPL 2025, GT vs PBKS Playing 11: आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. इस सीजन पंजाब ने स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को नीलामी में 26.75 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था. तो वहीं गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल करने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
Shubman Gill Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

IPL 2025, GT vs PBKS Playing 11: आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. इस सीजन पंजाब ने स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को नीलामी में 26.75 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद उन्हें अपना नया कप्तान बनाया था. ऐसे में अय्यर पंजाब के साथ एक नई शुरुआत करने वाले हैं. 

इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस ने अपना कप्तान बनाया था. हालांकि, टीम पिछले सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. ऐसे में गिल भी अपनी कप्तानी में इस बार टीम को प्लेऑफ में ले जाना चाहेंगे और अपनी कप्तानी का जलवा दिखाना चाहेंगे. ऐसे में हम यहां पर दोनों टीमों के हेड टू हेड और प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा करने वाले हैं.

कैसी होगी अहमदाबाद की पिच

गुजरात और पंजाब के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 200 के करीब है. इसके अलावा शुरआत में मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ते हैं पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो जाती है.

गुजरात बनाम पंजाब का हेड टू हेड रिकॉर्ड

ये दोनों टीमें अब तक आईपीएल के इतिहास में कुल 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस दौरान गुजरात का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है और उन्होंने 3 मुकाबले में बाजी मारी है. तो वहीं पंजाब ने भी 2 मैच में जीत दर्ज की है. ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर पंजाब इसे बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा जीटी इम्पैक्ट खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज/साईं किशोर/कुमार कुशाग्र/निशांत सिंधु.

इंपैक्ट प्लेयर: मोहम्मद सिराज, साईं किशोर, कुमार कुशाग्र, निशांत सिंधु.

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेगड़े, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

इंपैक्ट प्लेयर: मुशीर खान, विजयकुमार वैश्य, हरप्रीत बराड़.

Topics