menu-icon
India Daily

IPL 2025: आखिरी 6 ओवर में पलटी बाजी, पंजाब ने गुजरात को 11 रनों से हराया

आईपीएल के 5वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया है. मैच हाईस्कोरिंग रहा और दोनों टीम की तरफ में रनों की बारिश हुई. हालांकि आखिरी में बाजी पंजाब ने मार ली. पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 232 रन बना सकी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL
Courtesy: Social Media

आईपीएल के 5वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया है. मैच हाईस्कोरिंग रहा और दोनों टीम की तरफ में रनों की बारिश हुई. हालांकि आखिरी में बाजी पंजाब ने मार ली. पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 232 रन बना सकी.  

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 243 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में 97 रन की पारी खेली. साथ ही  शशांक सिंह 44 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों के बीच नाबाद 81 रनों की साझेदारी हुई. बड़े स्कोर पिछा करने उतरी गुजरात की टीम में शानदार शुरुआत की. शुभमन गिल ने आते ही धावा बोल दिया. उनके आउट होने के बाद बटलर ने मोर्चा संभाला और पिटाई जारी रखी. 

इस खिलाड़ी की वजह से हारा गुजरात

एक समय ऐसा लगा कि गुजरात की टीम आसानी से 244 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लेगी, हालांकि इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए शेरफाने रदरफोर्ड  ने सारे किए पर पानी फेर दिया. उनसे तेजी से रन की दरकार थी, लेकिन वे बीच में थम से गए और 15वें ओवर में 17वें ओवर में पांच-पांच बना सके. यहीं से पंजाब ने मैच में वापसी कर ली. शेरफाने रदरफोर्ड ने 28 गेंदों में 46 रनों की पारी तो खेली लेकिन ये बल्लेबाज अहम मौके पर काफी ज्यादा डॉट बॉल खेल गया. इससे बटलर दबाव में आ गए और 54 रन बनाकर आउट हो गए.

गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने 74, जोस बटलर ने 54 और शरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके जबकि मार्को जानसन और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला. 

Topics