IPL 2025, GT vs PBKS: शुभमन गिल अपने नाम कर सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, पंजाब के खिलाफ बस बनाने होंगे इतने रन
IPL 2025, GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इसी कड़ी में अगर गिल 47 रन बना लेते हैं, तो वे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वे अहमदाबाद में आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लेंगे.

IPL 2025, GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. बता दें कि पंजाब के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले में गिल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. शुभमन ने जीटी के लिए लगातार अच्छा खेल दिखाया है और एक सीजन तो उन्होंने 800 से भी अधिक रन ठोक डाले थे. ऐसे में उसी कारनामे को वे दोहराना चाहेंगे.
इसी कड़ी में अगर गिल 47 रन बना लेते हैं, तो वे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. बता दें कि पंजाब के खिलाफ मुकाबले के जरिए गुजरात आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. ऐसे में गिल बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. ऐसे में वे अगर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं, तो वे एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे.
शुभमन गिल बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, गिल आईपीएल में अहमदाबाद में खेलते हुए 1000 रन बनाने से मात्र 47 रन दूर हैं. अगर वे 47 रन बना लेते हैं, तो गिल ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. आईपीएल के इतिहास में गिल ने अब तक अहमदाबाद में 18 मैचों में 63.5 की औसत और 159 की स्ट्राइक रेट के साथ 953 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. ऐसे में अगर वे 47 रन बना लेते हैं, तो उनके 1000 रन बना लेंगे और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
आईपीएल में गिल का रिकॉर्ड
स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल में अब तक 103 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.84 की औसत और 135.70 की स्ट्राइक रेट के साथ 3216 रन बनाए हैं. इस दौरान 25 वर्षीय खिलाड़ी ने 4 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं.
Also Read
- IPL 2025, GT vs PBKS Playing 11: गुजरात और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानें सब कुछ
- IPL 2025 GT vs PBKS Live Streaming: पंजाब के 'किंग्स' से घर में भिड़ेंगे गुजरात के 'व्यापारी', कहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
- 'सिंगल लो, मैं छक्का मारकर खत्म करूंगा', दिल्ली के आशुतोष शर्मा की दिलेरी आई सामने, मोहित शर्मा से जो कहा सब बता दिया