IPL 2025, GT vs MI Live Streaming: गुजरात और मुंबई की टीम आईपीएल 2025 के 9वें मैच में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है क्योंकि दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई साल 2013 के बाद से लगातार अपने पहले मैच में हार रही है, जबकि गुजरात को पहले मैच में पंजाब के खिलाफ हार मिली. ऐसे में मुंबई और गुजरात के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना महत्वपूर्ण है.
मुंबई के लिए पिछले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे. हालांकि, अब वे इस मुकाबले के जरिए वापसी करने वाले हैं. हार्दिक के स्थान पर सूर्यकुमार यादव ने टीम की अगुवाई की थी. हालांकि, हार्दिक इस मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे और वे अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ मैदान पर उतरने वाले हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आप इस मुकाबले को लाइव कब और कहां देख सकते हैं.
अगर इन दोनों टीमों की बात करें तो आईपीएल में अब तक ये दोनों टीमें कुल 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस दौरान गुजरात का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने 3 मुकाबले में जीत हासिल की है. इसके अलावा मुंबई को दो मैचों में जीत मिली है. ऐसे में गुजरात का पलड़ा भारी रहा है और मुंबई इस मुकाबले को अपने नाम इसे बराबरी पर लाना चाहेगी.
अगर इस मैच की बात करें तो ये मैच शाम के 7:30 बजे से खेला जाना है. इसके अलावा टॉस के लिए दोनों कप्तान आधे घंटे पहले यानी 7 बजे आएंगे.
मुंबई और गुजरात के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
दर्शक इस मुकाबले का आनंद टीवी पर भी ले सकते हैं. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 पर भी मैच का मजा ले सकते हैं.
गुजरात और मुंबई के इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के एप्प और वेबसाइट पर की जाएगी. यहां पर फैंस इस मुकाबले को देख सकते हैं.