IPL 2025, GT vs MI PLaying 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 9वें मैच में 29 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों की ये टक्कर अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगी. दोनों टीमें IPL 2025 में अपनी शुरुआत में ही हार का सामना कर चुकी हैं. गुजरात ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 रनों से हार झेली, जबकि मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.
गुजरात टाइटंस का पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ था, जिसमें टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. हालांकि, शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था. गुजरात की गेंदबाजी का प्रदर्शन भी थोड़ा कमजोर रहा लेकिन फिर भी टीम ने अंत तक हार मानने का नाम नहीं लिया.
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खराब प्रदर्शन किया, जहां टीम महज 155/9 का स्कोर ही बना पाई. हालांकि, मुंबई के पास वापसी का मौका है क्योंकि हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हो रही है. पांड्या पिछले मैच में बैन के कारण नहीं खेल पाए थे लेकिन अब उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी.
अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन पिच माना जाता है, जहां अच्छे बाउंस और रन बनाने के अवसर मिलते हैं. यहां पहली पारी में औसतन 200 रनों का स्कोर बनता है. पिछली बार इस मैदान पर 450 से ज्यादा रन बने थे, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी मैच में भी हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. दूसरी पारी में ओस का असर देखने को मिल सकता है, जिससे कप्तान पहले गेंदबाजी का चुनाव कर सकते हैं.
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाड़ा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंपैक्ट प्लेयर: शरफेन रदरफोर्ड
रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू.
इंपैक्ट प्लेयर: विग्नेश पुथुर.