menu-icon
India Daily

IPL 2025: जोस बटलर की तूफानी पारी से हिल गया नरेंद्र मोदी स्टेडियम, टीम की जीत के लिए शतक किया कुर्बान

IPL 2025 GT Vs DC Jos Buttler scored century: जोस बटलर ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार पारी खेलते हुए दिल जीत लिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 GT Vs DC Jos Buttler scored century at Narendra Modi Stadium Ahmedabad
Courtesy: Social Media

IPL 2025 GT Vs DC: गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने तूफानी पारी से सभी का दिल जीत लिया. भले ही वह शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी. बटलर की 97 रनों की नाबाद पारी ने दिल्ली को जीत से रोक दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 35वें मुकाबले में उनके बल्ले से रनों की बारिश हुई है. दिल्ली के गेंदबाजों की बटलर ने खूब धुलाई की. उनकी पारी के दम पर गुजरात ने दिल्ली को 7 विकेट से हरा दिया. 

बटलर ने 54 गेंदों पर 97 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 11 ताबड़तोड़ चौके लगाए और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. उनका साथ शेर्फान रदरफोर्ड ने दिया. रदरफोर्ड ने 34 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. 

शतक से चूके जोस बटलर

गुजारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी. और बटलर को शतक के लिए 3 रनों की जरूरत थी. लेकिन स्ट्राइक पर थे राहुल तेवतियां. दिल्ली की ओर से गेंद लेकर आए थे मिचेल स्टॉर्क. दर्शकों को लग रहा था कि तेवतिया सिंगल लेकर बटलर को स्ट्राइक देंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आखिरी ओवर की पहली गेंद को तेवतियां ने खुद ही बाउंडी के बाहर भेज दिया. यानी छक्का जड़ दिया.  पहले गेंद पर छक्का लगने के बाद ऐसा लगा कि अब तेवतिया साहब बटलर को सिंगल देंगे. लेकिन दूसरी गेंद पर भी ऐसा नहीं हुआ. कहानी इसके उलट घूमी. स्टॉर्क की दूसरी गेंद पर तेवतिया ने चौका जड़कर गुजरात को रोमांचक जीत दिला दी. 

बटलर को नहीं हिला पाए दिल्ली के गेंदबाज

दिल्ली के गेंदबाज बटलर को आउट करने में नाकाम रहे. बटलर के इस तूफान की वजह से यह पहली बार हुआ कि गुजरात ने 200 रनों के ऊपर का रन चेज किया. इससे पहले गुजरात आईपीएल के इतिहास में 200+ का स्कोर चेज नहीं किया था. लेकिन बटलर के तूफान ने इस चेज को मुमकिन कर दिया. 

 

Topics