Video: GT Vs DC के लाइव मैच में हो गया बवाल, इशांत ने आशुतोष को दिखाई उंगली, फिर शर्मा जी के लड़के ने दिखाया कंधा
GT Vs DC Ishant Sharma and Ashutosh Sharma Video: आईपीएल के 35वें मुकाबले में दिल्ली और गुजरात के खिलाड़ियों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो गया.

GT Vs DC Ishant Sharma and Ashutosh Sharma Video: गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे आईपीएल के 35वें मुकाबले में बवाल हो गया. यह बवाल गुजरात के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और दिल्ली के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा के बीच हुआ. दरअसल, इशांत 19वां ओवर कर रहे थे. उन्होंने एक तेज बाउंसर डाली. गेंद आशुतोष के कंधे से टकराते हुए बटलर के दस्तानों में जा चिपकी. इशांत और बटलर ने अपील की. लेकिन अंपायर ने उनकी अपील को नकार दिया. इसके बाद इशांत ने आशुतोष को उंगली दिखाते हुए कहा कि गेंद आपके बल्ले में लगी थी. जवाब मे आशुतोष ने कंधे दिखाया, जहां गेंद लगी थी.
आप भी देखें इशांत और आशुतोष के बीच हुई बहस का Video
इशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को शेयर करके सोशल मीडिया पर यूजर्स मजे भी ले रहे हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए. दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. उनके बाद आशुतोष शर्मा ने 37, ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल ने 31-31 रनों की पारी खेली. गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
Also Read
- BCCI ने टीम इंडिया से दिखाया बाहर का रास्ता तो KKR ने घर बुलाया, अभिषेक नायर फिर बने डिफेंडिंग चैंपियन के असिस्टेंट कोच
- IPL 2025, RR vs LSG Live Score Update: राजस्थान के लिए वैभव सूर्यवंशी करेंगे डेब्यू, लखनऊ में मयंक की हुई वापसी
- IPL 2025: गुजरात के लिए इस दिन मैदान पर वापसी करेंगे कगिसो रबाड़ा! कप्तान शुभमन गिल ने दी बड़ी अपडेट