menu-icon
India Daily

Video: GT Vs DC के लाइव मैच में हो गया बवाल, इशांत ने आशुतोष को दिखाई उंगली, फिर शर्मा जी के लड़के ने दिखाया कंधा

GT Vs DC Ishant Sharma and Ashutosh Sharma Video: आईपीएल के 35वें मुकाबले में दिल्ली और गुजरात के खिलाड़ियों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 GT Vs DC Ishant Sharma  and Ashutosh Sharma Video
Courtesy: Social Media

GT Vs DC Ishant Sharma and Ashutosh Sharma Video:  गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे आईपीएल के 35वें मुकाबले में बवाल हो गया. यह बवाल गुजरात के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और दिल्ली के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा के बीच हुआ. दरअसल, इशांत 19वां ओवर कर रहे थे. उन्होंने एक तेज बाउंसर डाली. गेंद आशुतोष के कंधे से टकराते हुए बटलर के दस्तानों में जा चिपकी. इशांत और बटलर ने अपील की. लेकिन अंपायर ने उनकी अपील को नकार दिया. इसके बाद इशांत ने आशुतोष को उंगली दिखाते हुए कहा कि गेंद आपके बल्ले में लगी थी. जवाब मे आशुतोष ने कंधे दिखाया, जहां गेंद लगी थी. 

आप भी देखें इशांत और आशुतोष के बीच हुई बहस का Video

इशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को शेयर करके सोशल मीडिया पर यूजर्स मजे भी ले रहे हैं. 

इशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा के बीच हुई इस गहमा गहमी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इशांत के रिएक्शन पर तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं. एक यूजर ने मीम्स इशांत शर्मा की उंगली दिखाते हुए तस्वीर के साथ लिखा, "भाई तू कसम खा कि तेरे बल्ले पर गेंद नहीं लगी थी."

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए. दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. उनके बाद आशुतोष शर्मा ने 37, ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल ने 31-31 रनों की पारी खेली. गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए. 

Topics