GT Vs DC Ishant Sharma and Ashutosh Sharma Video: गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे आईपीएल के 35वें मुकाबले में बवाल हो गया. यह बवाल गुजरात के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और दिल्ली के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा के बीच हुआ. दरअसल, इशांत 19वां ओवर कर रहे थे. उन्होंने एक तेज बाउंसर डाली. गेंद आशुतोष के कंधे से टकराते हुए बटलर के दस्तानों में जा चिपकी. इशांत और बटलर ने अपील की. लेकिन अंपायर ने उनकी अपील को नकार दिया. इसके बाद इशांत ने आशुतोष को उंगली दिखाते हुए कहा कि गेंद आपके बल्ले में लगी थी. जवाब मे आशुतोष ने कंधे दिखाया, जहां गेंद लगी थी.
आप भी देखें इशांत और आशुतोष के बीच हुई बहस का Video
इशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को शेयर करके सोशल मीडिया पर यूजर्स मजे भी ले रहे हैं.
#GTvsDC #DCvsGT #JinxColdplay
— Ramesh (@Iam_Rameshh_) April 19, 2025
Battle b/w ishant sharma vs ashutosh Sharma 🤣🤣😂
pic.twitter.com/rKAULTkdVf
इशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा के बीच हुई इस गहमा गहमी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इशांत के रिएक्शन पर तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं. एक यूजर ने मीम्स इशांत शर्मा की उंगली दिखाते हुए तस्वीर के साथ लिखा, "भाई तू कसम खा कि तेरे बल्ले पर गेंद नहीं लगी थी."
#GTvsDC
— Shivam🖤 (@_Shivam_says) April 19, 2025
Ishant sharma to Ashutosh sharma : Bhai khaa maa kasam tu out nahi tha🤣🤣 pic.twitter.com/uByWZHLz1I
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए. दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. उनके बाद आशुतोष शर्मा ने 37, ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल ने 31-31 रनों की पारी खेली. गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए.