IPL 2025, GT vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे और गुजरात को 204 रनों का लक्षय दिया था. इस स्कोर को गुजरात ने 19.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ जीटी ने अंक तालिका में पहले स्थान पर जगह बना ली है.
बता दें कि इस मुकाबले में 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा कर गुजरात ने इतिहास रचा है. उन्होंने आईपीएल के इतिहास में पहली बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया है. जीटी के लिए इस मुकाबले में बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
दिल्ली ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे. उनके लिए सबसे अधिक कप्तान अक्षर पटेल ने 32 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली थी. तो वहीं गुजरात के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. कृष्णा ने मुकाबले में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 41 रन खर्चे और 4 विकेट अपने नाम किए.
इसके बाद स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात ने जोस बटलर के नाबाद 97 रनों की बदौलत इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. बटलर ने अपनाी पारी में 11 चौके और 4 छक्के जड़े.
A special knock in the chase ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
🔝 of the table ✅#GT come up with a brilliant effort to seal the all-important 2️⃣ points
Updates ▶ https://t.co/skzhhRWvEt#TATAIPL | #GTvDC | @gujarat_titans pic.twitter.com/MZeRAEA2Xi
गुजरात की टीम ने दिल्ली को हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली है. गुजरात की टीम ने 7 मैचों में से 2 मैच अपने नाम किए हैं. तो वहीं दिल्ली की टीम भी दूसरे स्थान पर है और उनके भी 7 में से 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं. तीसरे नंबर पंजाब और चौथे नंबर पर बेंगलुरु की टीम काबिज है.