IPL 2025

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के आएंगे अच्छे दिन, जसप्रीत बुमराह के लौटते ही कापेंगे विपक्षी बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए आईपीएल 2025 के मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

Imran Khan claims
X

Jasprit Bumrah injury: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए आईपीएल 2025 के मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इतना ही नहीं, 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले MI के अगले घरेलू मुकाबले में भी उनके खेलने की संभावना कम नजर आ रही है.  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह जनवरी से कमर के निचले हिस्से में चोट के चलते रिहैब में हैं. हालांकि, अब वह मैदान पर वापसी के बेहद करीब हैं. पिछले कुछ हफ्तों से वह बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी की प्रैक्टिस को कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, बुमराह फिटनेस टेस्ट के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम की हरी झंडी मिलने के बाद ही वह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ेंगे और आईपीएल में अपनी गेंदबाजी का जादू दिखा पाएंगे.

India Daily