menu-icon
India Daily

IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले गुजरात को तगड़ा झटका, बाहर हुआ घातक ऑलराउंडर

IPL 2025, Glenn Phillips Injury: गुजरात को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. दरअसल, चोट की वजह से स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स अपने देश न्यूजीलैंड वापस लौट गए हैं.

Gujarat Titans
Courtesy: Social Media

IPL 2025, Glenn Phillips Injury: आईपीएल 2025 के बीच गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है और स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. हालांकि, अब तक वे पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं लेकिन उनकी वापसी को लेकर कुछ भी निश्चित नहीं है. बता दें कि गुजरात को लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेलना है और इससे पहले उनके लिए चिंता का विषय है.

गुजरात ने इस सीजन अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है और वे अंक तालिका में पहले नंबर पर बने हुए हैं. तो वहीं लखनऊ के लिए अब तक ये सीजन मिक्स रहा है क्योंकि उन्होंने 5 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में लखनऊ के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है और उन्हें अगर पॉइंट्स टेबल में ऊपर आना है, तो गुजरात के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.

ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड वापस लौटे

बता दें कि फिलिप्स को गुजरात ने नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, वे ग्रोइन इंजरी से परेशान थे और ऐसे में अब तक आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेल सके थे. ऐसे में अब वे अपनी चोट की वजह से अपने देश वापस लौट गए हैं. उनकी वापसी को लेकर अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि वे कब तक वापस आने वाले हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक फिलिप्स को चोट लगी थी और इसी वजह से अब तक प्लेइंग इलेवेन में शामिल नहीं किए गए. हालांकि, जब चोट से ऊबर नहीं सके, तो वे अपने देश वापस लौट गए हैं.

लखनऊ के खिलाफ गुजरात का मुकाबला

गुजरात को लखनऊ का सामना करना है और ये मुकाबला आज ही यानी शनिवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी, इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले एक स्टार खिलाड़ी का बाहर होना टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है.

Topics