IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के कोच रिकी पोंटिंग ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. पोंटिंग ने यह बताया कि भले ही ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हों लेकिन आने वाले मैचों में उन्हें नंबर 3 पर बैटिंग करने का मौका मिल सकता है. इस पर पोंटिंग ने अपने विचार साझा किए हैं और टीम की बैटिंग स्ट्रेटेजी पर भी अपनी राय दी है.
ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन में अपनी बैटिंग फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. अब तक के मैचों में उन्होंने महज 41 रन ही बनाए हैं. यह प्रदर्शन खासकर तब निराशाजनक माना जा रहा है जब उनकी टीम को उम्मीद थी कि वे मध्यक्रम में आकर मैच को जीतने में मदद करेंगे. हालांकि, उनकी भूमिका को लेकर अब एक नया विचार सामने आ रहा है.
हाल ही में, पोंटिंग ने शरारत भरे अंदाज में यह बयान दिया कि ग्लेन मैक्सवेल को नंबर 3 पर बैटिंग करने का मौका दिया जा सकता है, लेकिन यह तभी होगा जब श्रेयस अय्यर को हटा दिया जाए. पोंटिंग ने मजाक करते हुए कहा, "अगर मुझे अपनी नौकरी बनाए रखनी है, तो मुझे कप्तान को नहीं बदलना चाहिए." इसका मतलब था कि वह अय्यर को नंबर 3 से हटाने का कोई विचार नहीं रखते क्योंकि अय्यर ने इस सीजन में नंबर 3 पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने 6 मैचों में 250 रन बनाए हैं.
पोंटिंग का मानना है कि टीम का बैटिंग ऑर्डर सिर्फ नंबरों पर आधारित नहीं होता, बल्कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि सही खिलाड़ी को सही वक्त पर मैच में उतारा जाए. "हमारे पास बैटिंग ऑर्डर में लचीलापन है और हम पहले भी कई खिलाड़ियों को अलग-अलग पोजीशन्स पर भेज चुके हैं. जब टीम ज्यादा सेट हो जाएगी, तब ज्यादा बदलाव नहीं होंगे.
पोंटिंग ने यह भी कहा कि टीम का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को उनके खेलने के सबसे अच्छे समय पर मैदान में उतारना है. इस रणनीति के तहत उन्होंने श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर बनाए रखा है, क्योंकि वह इस पोजीशन पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.