Champions Trophy 2025

IPL 2025 Schedule:  IPL 2025 के पहले मुकाबले में RCB और KKR की होगी जंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 के शेड्यूल का ऐलान आज 16 फरवरी को स्टार स्पोर्ट्स पर होना है. बीसीसीआई आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए शाम को 5.30 बजे शेड्यूल की घोषणा करेगी. साल 2024 का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स एतिहासिक ईडेन गार्डन्स में टूर्नामेंट का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेल सकती है.

IPL 2025 Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 के शेड्यूल का ऐलान आज 16 फरवरी को स्टार स्पोर्ट्स पर होना है. बीसीसीआई आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए शाम को 5.30 बजे शेड्यूल की घोषणा करेगी. साल 2024 का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स एतिहासिक ईडेन गार्डन्स में टूर्नामेंट का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेल सकती है. 22 मार्च को आईपीएल 2025 का सीजन शुरू होगा. इसके दो महीने तक चलने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़ाइनल 25 मई को संभावित है.

कब होगा मुकाबला 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा. यह रोमांचक मुकाबला 22 मार्च 2025 को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा. वही ऋषभ पंत LSG की ओर से दिल्ली के खिलाफ डेब्यू करेंगे 

पहले मुकाबले में दिखेगा रोमांच

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले पहले मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. केकेआर की कप्तानी इस बार भी श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी, जबकि आरसीबी की कमान फिर से फाफ डु प्लेसिस संभाल सकते हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मुकाबले बेहद रोमांचक रहे हैं, जिससे इस मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. आईपीएल 2025 का यह सीजन दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है. क्रिकेट प्रेमी अब पूरे टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं.