IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी तेज है. इस बार बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए 'राइट टू मैच' (RTM) नियम को फिर से लागू किया है, जिससे आईपीएल फ्रेंचाइजीज के बीच एक नई बहस छिड़ गई है. पहले इस रूल के जरिए टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सबसे ऊंची बोली का मिलान करके उसे रिटेन कर लेती थीं, लेकिन इस बार मामला बदला गया, इसे लेकर बवाल मचा हुआ है.
'New RTM rule guarantees an exciting #IPL2025 auction'@DineshKarthik explains, on #CricbuzzChatter pic.twitter.com/LhAh9yA0BZ
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 5, 2024
आखिर क्यों हो टीमों को दिक्कत? उदाहरण से समझें
उदाहरण के लिए लिए समझें कि अगर मुंबई इंडियंस ने के पास किसी खिलाड़ी के लिए आरटीएम है और आरसीबी उस पर 6 करोड़ की बोली लगाती है तो MI से पूछा जाएगा कि वो अपना RTM लागू करना चाहती है. यह मुंबई की टीम एग्री हो जाती है तो आरसीबी उस खिलाड़ी पर बोली बढ़ाकर 8 करोड़ कर सकती है, इससे मुंबई को नुकसान होगा.
किन टीमों को फायदा?
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कई फ्रेंचाइजीज का मानना है कि RTM का नया नियम अमीर टीमों को फायदा पहुंचाएगा और नीलामी को असंतुलित करेगा. कुछ टीमों ने बीसीसीआई से औपचारिक शिकायत की है कि यह नियम उन्हें बढ़ी हुई बोली का मिलान करने के लिए मजबूर करता है, जो कि खिलाड़ी के वास्तविक बाजार मूल्य को नहीं दर्शाती है.