menu-icon
India Daily

IPL 2025: पहला मैच ही होगा धमाकेदार, कोहली की टीम से भिड़ेगी KKR!

इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस साल भी धर्मशाला और गुवाहाटी कुछ आईपीएल मैचों की मेजबानी करेंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के साथ होगी.  फाइनल 25 मई को इसी मैदान पर होने की संभावना है. पीटीआई के खबर के मुताबिक इस साल भी धर्मशाला और गुवाहाटी कुछ आईपीएल मैचों की मेजबानी करेंगे. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

मुलनपुर के बाद धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान होगा, जबकि राजस्थान रॉयल्स अपने नियमित मैदान जयपुर के अलावा उत्तर पूर्वी शहर में अपना बेस बनाएगी. बीसीसीआई ने अभी शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि गवर्निंग बॉडी अगले हफ्ते की शुरुआत में आयोजन स्थलों और मैचों की पूरी सूची की घोषणा करेगी.

न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे मैच

आईपीएल 2024 में पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी की मेज़बानी की थी और दोनों ही मैच हारे थे. हालांकि, इस साल इस खूबसूरत मैदान पर एक अतिरिक्त मैच हो सकता है. रॉयल्स ने पिछले साल गुवाहाटी में पीबीकेएस और केकेआर के खिलाफ़ मैच खेला था, जबकि वे पंजाब के खिलाफ़ मैच हार गए थे, जबकि नाइट राइडर्स के खिलाफ़ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

रजत पाटीदार बने आरसीबी के कप्तान

पांच बार की चैंपियन सुपर किंग्स जिसका नेतृत्व रुतुराज गायकवाड़ करेंगे, अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 23 मार्च को अपने घरेलू मैदान  एमए चिदंबरम स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी, जिसके पास लीग में पांच खिताब भी हैं. जबकि CSK और MI दोनों ने अपनी कप्तानी के विकल्पों पर फैसला कर लिया है, कोलकाता ने अभी तक अपने कप्तान का नाम घोषित नहीं किया है, क्योंकि आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर मेगा नीलामी के बाद PBKS में शामिल हो गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स के पास रजत पाटीदार के रूप में एक नया कप्तान भी है, जिन्होंने फाफ डु प्लेसिस की जगह ली है.

Topics