IPL 2025: जिस होटल में रुके थे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी वहां लगी भंयकर आग, सभी प्लेयरों को सुरक्षित निकाला गया
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी जिस लग्जरी होटल में ठहरे हुए हैं, वहां आग लग गई.

IPL 2025: सोमवार सुबह हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित Park Hyatt होटल में अचानक आग लग गई. इसी होटल में IPL 2025 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम ठहरी हुई है. जैसे ही आग लगी, होटल स्टाफ ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया.
SRH खिलाड़ी अब कैसे हैं?
खुशखबरी ये है कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्हें समय रहते होटल से बाहर निकाल लिया गया. इस घटना ने लोगों का ध्यान तुरंत खींचा क्योंकि इसमें एक पॉपुलर क्रिकेट टीम शामिल थी. सोशल मीडिया पर फैंस ने चिंता जताई, लेकिन सभी ने राहत की सांस ली कि कोई घायल नहीं हुआ.
आग लगने की वजह क्या थी?
फिलहाल आग लगने की सही वजह का खुलासा नहीं हुआ है. होटल और प्रशासन की तरफ से जांच जारी है. अभी फोकस खिलाड़ियों और होटल मेहमानों की सुरक्षा पर है. उम्मीद है कि जल्द ही आग लगने की वजह और नुकसान के बारे में जानकारी दी जाएगी.
होटल प्रबंधन ने क्या कहा?
MyKhel ने होटल प्रबंधन से बात की. उन्होंने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है और आग अब पूरी तरह से कंट्रोल में है. जल्द ही होटल की तरफ से इस पर आधिकारिक बयान भी जारी किया जाएगा.
IPL 2025 में SRH का प्रदर्शन
SRH ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन का स्कोर चेज कर शानदार जीत दर्ज की. फिलहाल टीम 6 मैचों में 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है. अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में है. टीम आज रात या कल सुबह मुंबई रवाना हो सकती है.