menu-icon
India Daily

IPL 2025: बीच टूर्नामेंट CSK प्लेयर के पिता की मौत, लौटेंगे घर?

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी से पहले कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कॉनवे और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने इस मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था. संभावना है कि कॉनवे अब अपने परिवार के पास लौटने के लिए न्यूजीलैंड रवाना हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Conway csk
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 के 38वें मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला कई मायनों में भावनात्मक रहा, क्योंकि एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी थी. इस दृश्य ने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि आमतौर पर किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया जाता है. मैच के बाद पता चला कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी डेव्हन कॉनवे के पिता का निधन हो गया है.

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी से पहले कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कॉनवे और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने इस मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था. संभावना है कि कॉनवे अब अपने परिवार के पास लौटने के लिए न्यूजीलैंड रवाना हो सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए कॉनवे के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की.


 फ्रेंचाइजी ने लिखा, हमें यह सूचित करते हुए गहरा दुख हो रहा है कि हमारे खिलाड़ी डेव्हन कॉनवे के पिता का निधन हो गया है. इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं कॉनवे और उनके परिवार के साथ हैं.

मैच और सीएसके का प्रदर्शन

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन में पहले ही मुश्किल दौर से गुजर रही है. आईपीएल 2025 की शुरुआत में सीएसके ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ शानदार आगाज किया था, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी ने एक बार फिर टीम की कमान संभाली. हालांकि, धोनी की कप्तानी में भी सीएसके को इस सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा, जिसमें से यह दूसरी हार उनकी कप्तानी में आई. मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की. सीएसके की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही इस मैच में दबाव में नजर आईं. 
 

Topics

सम्बंधित खबर