आईपीएल 2025 शुरू हो चुका है. इस बार सभी टीमें नए लुक में नजर आ रही हैं और कई टीमों के कप्तान नए हैं. आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से ईडन गार्डन्स में होगा. दोनों टीमों के कप्तान रजत पाटीदार और अजिंक्य रहाणे नए हैं . पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स सभी के कप्तान नए हैं. आईपीएल 2025 के पहले मैच से पहले सभी 10 कप्तान मुंबई में इकट्ठे हुए.
सभी कप्तानों ने एक लाइन में आईपीएल 2025 के बारे में अपनी राय दी. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि आपने मुझे 2024 में इसे उठाते हुए देखा और 2025 में भी, यह मेरे पास ही रहेगा. अय्यर 2024 में केकेआर के कप्तान थे, जब टीम ने खिताब जीता था.
केकेआर के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि अनुभव बाजार में नहीं बेचा जाता, इसे अर्जित किया जाता है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, डर? मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया.
🔟 captains, 🔟 mindsets, 1️⃣ 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2025
Each leader brings a unique strategy, but only one will win the #TATAIPL 2025 title 🤩 pic.twitter.com/Y7yZOa1Dxr
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने फ्रैंचाइज़ में वापसी पर खुशी जताई और कहा कि सभी के "एकमत" होने से खिताब की रक्षा फ्रैंचाइज़ के लिए शानदार होगी. कोलकाता नाइट राइडर्स की स्टार-स्टडेड टीम को बुधवार को बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण में आयोजित नाइट्स अनप्लग्ड 2.0 इवेंट के मंच पर उनके चाहने वालों के सामने पेश किया गया.