menu-icon
India Daily

IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ मिली हार से बौखलाए दिनेश कार्तिक, पिच क्यूरेटर पर उठाए सवाल

IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम के कोच दिनेश कार्तिक ने पिच क्यूरेटर पर सवाल उठाए हैं और इसे सही करने की बात कही है.

Dinesh Karthik
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने टीम की हाल की हार के बाद पिच तैयारियों पर सवाल उठाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद कार्तिक ने इस बात को लेकर चिंता जताई कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में जिस तरह की पिचें बनाई जा रही हैं, वे उनकी टीम की ताकत को पूरी तरह से बेअसर कर रही हैं.

बता दें कि दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा.वे इस मुकाबले में बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे और टीम 163 कन तक ही सीमित रह गई थी. ऐसे में अब टीम के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है और पिच क्यूरेटर पर सवाल उठाए हैं.

दिनेश कार्तिक ने पिच क्यूरेटर पर उठाए सवाल

दिनेश कार्तिक ने कहा कि उनकी टीम ने पहले दो मैचों में अच्छे बैटिंग पिच की उम्मीद की थी, लेकिन जिस तरह की पिचें तैयार की गईं, उन्होंने उनकी बल्लेबाजी को बहुत मुश्किल बना दिया. उन्होंने कहा, "हमने पहले दो मैचों में अच्छे पिच की मांग की थी, लेकिन जो पिचें मिलीं, वे बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण थीं. हम जो भी पिच मिली, उसके साथ सबसे अच्छा करने की कोशिश की."

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, "हम क्यूरेटर से बात करेंगे. हम उन पर भरोसा करते हैं कि वे अपना काम सही तरीके से करेंगे. लेकिन जो पिच मिली है, वह बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं है. यह एक चुनौतीपूर्ण पिच है, और दोनों मैचों में यही देखने को मिला."

दोनों मैचों में आरसीबी का संघर्ष

RCB की टीम दोनों शुरुआती मैचों में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 169/8 और 163/7 के मामूली स्कोर ही बना पाई. इन पिचों पर बल्लेबाजों को कोई खास मदद नहीं मिल रही थी, जिससे प्रमुख बल्लेबाज भी बड़े स्कोर बनाने में असफल रहे. कार्तिक ने यह भी कहा कि वह जल्द ही स्टेडियम के क्यूरेटर से पिच तैयारियों पर चर्चा करेंगे.

पिच पर बहस आईपीएल में जारी

आईपीएल 2025 में पिच पर बहस केवल आरसीबी तक ही सीमित नहीं रही है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने भी इडेन गार्डन्स की पिचों को लेकर शिकायत की थी. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी इसको लेकर अपनी राय रखी थी.

Topics