menu-icon
India Daily

IPL 2025: 'सचिन के समाने नई गेंद थमा गए धोनी', अश्विन ने याद किया माही का मास्टरमाइंड टैक्टिस

अश्विन ने याद करते हुए कहा कि जब मैं मैदान पर गया तो धोनी चोटिल हो गए और मैंने 2-3 मैचों में अच्छा प्रफॉर्म नहीं किया. जब हम दोनों ने वापसी की, तो मुझे सचिन तेंदुलकर के सामने मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ नई गेंद से गेंदबाजी करने का पहला मौका मिला. धोनी ने मुझे नई गेंद दी, अपने कंधे उचकाते हुए चले गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Dhoni ashwin ipl
Courtesy: Social Media

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के प्रति आभार व्यक्त किया. अश्विन एक बार फिर से अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में लौट गए हैं.  अश्विन ने बताया की कैसे धोनी ने उनके शुरुआती दिनों में नई गेंद से उपयोग किया. अश्विन वरिष्ठ अधिवक्ता और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) के पूर्व उपाध्यक्ष पीएस रमन द्वारा लिखी गई पुस्तक लियो - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ चेन्नई सुपर किंग्स के विमोचन समारोह में बोल रहे थे.

रविवार को पुस्तक लॉन्च में सीएसके स्टार एमएस धोनी और कोचिंग सेट-अप के दो महत्वपूर्ण सदस्य, इसके पूर्व स्टार स्टीफन फ्लेमिंग और माइक हसी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पूर्व भारतीय बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने अश्विन को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में बोलते हुए अश्विन ने याद किया कि दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल 2009 में दो मैच खेलने के बाद, तत्कालीन सीएसके कप्तान धोनी ने फेसबुक पर उनसे कहा था कि आगामी सत्र में उनका अच्छा उपयोग किया जाएगा.

सचिन तेंदुलकर के सामने नई गेंद से गेंदबाजी

अश्विन ने याद करते हुए कहा कि  जब मैं मैदान पर गया तो धोनी चोटिल हो गए और मैंने 2-3 मैचों में अच्छा प्रफॉर्म नहीं किया. जब हम दोनों ने वापसी की, तो मुझे सचिन तेंदुलकर के सामने मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ नई गेंद से गेंदबाजी करने का पहला मौका मिला. धोनी ने मुझे नई गेंद दी, अपने कंधे उचकाते हुए चले गए. वह आपको बहुत कुछ नहीं बताते, लेकिन उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं कीरोन पोलार्ड को आउट कर सकता हूं (सीएसके के लिए 166 रनों का बचाव करते हुए). किस्मत से, पोलार्ड ने मेरी एक गेंद को हवा खेला और कैच आउट हो गए. 

धोनी का योगदान

अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर और लोगों की जिंदगी में किस्मत की भूमिका को स्वीकार किया. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह चाहते थे कि धोनी पिछले साल धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट के दौरान उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट करें, जो वह अपना आखिरी टेस्ट चाहते थे. उन्होंने कहा, "एमएस नहीं आ सके. उन्होंने मुझे यहां वापस बुलाकर बेहतर तोहफा दिया. इसलिए धोनी को धन्यवाद.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीकांत ने भी अश्विन की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें ऐसा गेंदबाज बनाने के लिए धोनी की सराहना की जो खेल के सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर सके. उन्होंने तमिलनाडु में एक युवा क्रिकेटर से लेकर भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट खेलने का सफर तय किया. जिस व्यक्ति ने उन्हें पहचाना वह धोनी हैं. 


 

Topics