menu-icon
India Daily

विराट कोहली के रेस्टोरेंट में घुसा धोनी फैन, आरसीबी टीम की पार्टी में ये क्या हुआ?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कोहली जैसे ही रेस्टोरेंट में पहुंचे, उन्होंने देखा कि RCB टीम की पार्टी में CSK की जर्सी पहने एक फैन मौजूद है और उन्होंने तुरंत उस फैन की तरफ इशारा किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Virat Kohli
Courtesy: Social Media

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत की और लगातार दो जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है. शानदार प्रदर्शन के बाद, पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पूरी टीम के लिए बेंगलुरु में अपने रेस्टोरेंट में डिनर पार्टी रखी. विराट उस समय चौंक गए जब रेस्टोरेंट  में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहने एमएस धोनी के एक प्रशंसक को देखा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कोहली जैसे ही रेस्टोरेंट में पहुंचे, उन्होंने देखा कि RCB टीम की पार्टी में CSK की जर्सी पहने एक फैन मौजूद है और उन्होंने तुरंत उस फैन की तरफ इशारा किया. इस रिएक्शन पर वहां हंसी की लहर दौड़ गई और फैन ने कोहली की तरफ देखकर शर्म से मुस्कुरा दिया.

आरसीबी की दो-में-दो जीत

नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुआई में आरसीबी ने आईपीएल के 18वें सीजन की शानदार शुरुआत की. पिछले महीने उन्होंने सीजन के पहले मैच में ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था और फिर एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ 17 साल में अपनी पहली जीत दर्ज की थी.

चिन्नास्वामी में अगला मैच

दो बाहरी मैच खेलने के बाद आरसीबी घर लौट आया है, जहां वे बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स की मेजबानी करेंगे. आरसीबी के गेंदबाज़ों ने केकेआर और सीएसके को हराने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन अब टाइटन्स के खिलाफ़ उन्हें अपने घर में एक अलग चुनौती का सामना करना पड़ेगा. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के अनुकूल रही है. छोटी बाउंड्री और तेज़ आउटफील्ड गेंदबाज़ों की परेशानी को और बढ़ा देती है. 

Topics