IPL 2025: इन 8 खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है Delhi Capitals, पंत का नाम कंफर्म

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के मालिक सह-मालिक पार्थ जिंदल ने  मेगा ऑक्शन से पहले बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने ऋषभ पंत के रिटेन करने पर मुहर लगा दी है, जबकि रिटेंशन प्लान में 8 खिलाड़ियों के होने के संकेत दिए हैं.

Twitter
India Daily Live

IPL 2025 की तैयारी जोरों पर है. इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी टीमों के बीच इधर-उधर होंगे. हाल ही में साफ किया गया है कि टीमें अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें एक राइट टू मैच (RTM) कार्ड भी शामिल होगा, जिसके जरिए नीलामी में एक खिलाड़ी को वापस लाया जा सकता है.

साल 2008 से खेल रही दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक एक भी IPL खिताब नहीं जीता है. वो इस बार पूरी मजबूती के साथ मैदान में होगी. अगले सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने उन खिलाड़ियों के नाम उजागर किए हैं, जिन्हें वह अपनी टीम में बनाए रखना चाहते हैं.

पंत को करेंगे रिटेन

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्थ जिंदल ने यह साफ कर दिया है कि टीम के कप्तान ऋषभ पंत को पक्का रिटेन किया जाएगा. इससे पंत के चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की अफवाहों पर विराम लग गया है.



रिटेंशन नियम क्या कहते हैं?

IPL के रिटेंशन नियम के अनुसार, एक टीम अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय या विदेशी) और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. यह रिटेंशन या RTM के जरिए किया जा सकता है. अनकैप्ड खिलाड़ी वह होते हैं जिन्होंने 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला हो या जो किसी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा न हो.

दिल्ली कैपिटल्स को पहले खिताब का इंतजार

2008 में IPL की शुरुआत के बाद से दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक कोई IPL खिताब नहीं जीता है. इस बार उनकी नजरें अपने खिताबी सूखे को खत्म करने पर होंगी.