IPL 2025 की तैयारी जोरों पर है. इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी टीमों के बीच इधर-उधर होंगे. हाल ही में साफ किया गया है कि टीमें अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें एक राइट टू मैच (RTM) कार्ड भी शामिल होगा, जिसके जरिए नीलामी में एक खिलाड़ी को वापस लाया जा सकता है.
#RishabhPant retention confirm -+
— alekhaNikun (@nikun28) October 2, 2024
DC Co-owner @ParthJindal11
Problem of plenty 😉pic.twitter.com/qsjOnXegqB
कुल 8 खिलाड़ियों का जिक्र
पार्थ जिंदल ने पंत के अलावा जिन 7 अन्य खिलाड़ियों का नाम लिया है उनमें अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर मैकगर्क, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, और खलील अहमद शामिल हैं. हालांकि, रिटेंशन पॉलिसी के तहत सिर्फ 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया जा सकता है.
DELHI CAPITALS WILL RETAIN RISHABH PANT...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2024
DC Co-owner Parth Jindal said "Rishabh Pant will definitely be retained". [IANS] pic.twitter.com/1hssFGkk48
रिटेंशन नियम क्या कहते हैं?
IPL के रिटेंशन नियम के अनुसार, एक टीम अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय या विदेशी) और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. यह रिटेंशन या RTM के जरिए किया जा सकता है. अनकैप्ड खिलाड़ी वह होते हैं जिन्होंने 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला हो या जो किसी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा न हो.
दिल्ली कैपिटल्स को पहले खिताब का इंतजार
2008 में IPL की शुरुआत के बाद से दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक कोई IPL खिताब नहीं जीता है. इस बार उनकी नजरें अपने खिताबी सूखे को खत्म करने पर होंगी.