IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को दिल्ली ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है.
लखनऊ की टीम ने दिल्ली के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है. जिसे दिल्ली ने 17.5 ओवर में पूरा कर लिया. दिल्ली की तरफ से अभिषेक पोरेल और के एल राहुल ने शानदार अर्धशतक ज्यादा. कप्तान अक्षर पटेल ने भी निर्णायक पारी खेली.
𝙆𝙇 𝙍𝙖𝙝𝙪𝙡 𝙁𝙞𝙣𝙞𝙨𝙝𝙚𝙨 𝙤𝙛𝙛 𝙞𝙣 𝙎𝙩𝙮𝙡𝙚 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2025
Unstoppable 57* from Rahul seals the victory for #DC and a double over #LSG 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/nqIO9mb8Bs#TATAIPL | #LSGvDC | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/KhyEgQfauj
दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन
दिल्ली की तरफ से आज के मैच में गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. सबसे ज्यादा 4 विकेट मुकेश कुमार को मिले. वहीं स्टार्क और चमीरा को 1-1 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा. दिल्ली के गेंदबाजों ने लखनऊ को 160 रनों पर ही रोक दिया.
कैसा रहा लखनऊ का प्रदर्शन
लखनऊ की तरफ से एडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. मार्करम के अलावा मिचेल मार्श ने 45, आयुष बडोनी ने 36 और डेविड मिलर ने 14 रन बनाए. लखनऊ के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा. एडन मार्करम को 2 विकेट मिले. बाकी किसी भी गेंदबाज का खाता नहीं खुल पाया.