menu-icon
India Daily

IPL 2025, DC vs SRH Playing 11: दिल्ली में राहुल की वापसी! क्या हैदराबाद में होंगे बदलाव, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025, DC vs SRH Playing 11: दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज मुकाबला खेला जाना है. इस मैच के जरिए केएल राहुल दिल्ली के लिए डेब्यू कर सकते हैं. ऐसे में आइए हम इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग देखने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
DC vs SRH, IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025, DC vs SRH Playing 11: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच एक रोमांचक मुकाबला हो सकता है. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक तरीके से हराया था, और अब वे इस मैच के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद अपने पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ हार के बाद वापसी करने की कोशिश करेगा. आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.

दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया था, जिसमें आशुतोष शर्मा ने शानदार 66* रन बनाए थे. उनकी इस पारी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला था. अब दिल्ली कैपिटल्स के पास अपनी जीत का हौसला है और टीम में एक बड़ा बदलाव भी होने की उम्मीद है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी लेकिन पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से हार के बाद उन्हें वापसी की जरूरत है. निकोलस पूरन ने शानदार 70 रन बनाए थे लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज इस प्रदर्शन से मेल नहीं खा सके. अब हैदराबाद के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है, ताकि वे सीजन में अपनी स्थिति को मजबूत कर सकें.

केएल राहुल की होगी वापसी

KL राहुल की वापसी: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज KL राहुल, जो पहले मैच में अपनी पत्नी के साथ समय बिताने के कारण बाहर थे, इस मैच में वापसी कर सकते हैं. उनकी टीम में वापसी से बल्लेबाजी में और मजबूती आएगी.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल/समीर रिजवी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्शल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह.

Topics