menu-icon
India Daily

IPL 2025, DC vs SRH: हार के बाद बौखलाए पैट कमिंस, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा! बोले- 'उन्होंने खराब शॉट...'

IPL 2025, DC vs SRH: दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद को 7 विकेट से हार का सामना पड़ा. इस हार के बाद एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस का कहना था कि बल्लेबाजों ने कुछ खराब शॉट खेले, जिसकी वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी.

auth-image
Edited By: Praveen
Pat Cummins
Courtesy: Social Media

IPL 2025, DC vs SRH: दिल्ली के खिलाफ विशाखापट्टम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और वे 163 रन ही बना सके. ऐसे में दिल्ली की टीम ने इस मैच को 16 ओवर में आसानी से अपने नाम कर लिया. इस मैच में हार के बाद एसआरएच के कप्तान  पैट कमिंस ने बल्लेबाजों पर हार की ठीकरा फोड़ा है. कमिंस ने हार के बाद बड़ा बयान दिया है और उन्होंने बल्लेबाजों के शॉट सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं.

बता दें कि दिल्ली के खिलाफ मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद कमिंस की उम्मीदों पर उनके बल्लेबाज खरे नहीं उतर सके और टीम 163 रन ही बना सकी. इसी के साथ उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में हार के बाद कमिंस ने इसका कारण बताया है.

दिल्ली के खिलाफ हार के बाद क्या बोले पैट कमिंस

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा "हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके और बोर्ड पर उस तरह से रन नहीं लगा सके. हमारे बल्लेबाजों ने कुछ खराब शॉट खेले. कुछ शानदार कैच दिल्ली ने लपके हैं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इसका असर अधिक नहीं पड़ा है. हमारे लिए इस मैच में पीछे मुड़कर देखते हैं, तो कुछ सकारात्मक चीजें भी शामिल हैं."

कमिंस ने आगे कहा कि "टूर्नामेंट से पहले हर कोई अनिकेत वर्मा के बारे में बात कर रहा था और जैसे ही हमने उन्हें मौका दिया, उस खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया. वे नेट्स में बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे और इसी वजह से हमने उन्हें मौका दिया था. हम इस टूर्नामेंट में वापसी करेंगे और हमें कुछ सवालों के जवाब ढूंढ़ने हैं."

दिल्ली ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 163 रन ही बनाए थे. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली की टीम ने इस 16 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए फाफ डु प्लेसिस ने सबसे अधिक 50 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया है.

Topics