IPL 2025

IPL 2025, DC vs SRH: बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेंट! बाज की तरह हवा में उड़कर जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने लपका बेहतरीन कैच, देखें VIDEO

IPL 2025, DC vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान जेक फ्रेजर मैकगर्क ने एक शानदार कैच लपका है. उन्होंने इस कैच के साथ अनिकेत वर्मा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.

Social Media

IPL 2025, DC vs SRH: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच में शानदार फील्डिंग प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने हवा में उड़ते हुए एक ऐसा कैच लिया कि हर कोई उनकी तारीफ करने लगा. इस कैच ने न केवल मैच का रुख बदल दिया बल्कि इसे टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच भी माना जा सकता है.

विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में हो रहे इस मैच में जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने पहले पैट कमिंस का शानदार कैच सीमा रेखा के पास लपका. लेकिन इसके बाद उन्होंने जो कैच लिया उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जेक ने अनिकेत वर्मा काकैच लिया और उनका यह कैच एकदम बाज की तरह हवा में उड़कर लपका गया. यह कैच इतना बेहतरीन था कि जेक का नाम सोशल मीडिया पर छा गया और क्रिकेट प्रेमी उसकी तारीफ करते नहीं थके.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क का शानदार कैच

जेक फ्रेजर-मैकगर्क पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे थे. वह एलएसजी के खिलाफ मुकाबले में जल्दी आउट हो गए थे और दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किल स्थिति पैदा कर दी थी. इसके अलावा बिग बैश लीग में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. लेकिन उनकी फील्डिंग ने उन्हें टीम में बनाए रखा. जेक का यह शानदार कैच यह साबित करता है कि वह केवल बल्लेबाजी में ही नहीं, बल्कि फील्डिंग में भी अपनी टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं.

जेक का बैटिंग में भी धमाल

हालांकि जेक ने पहले कुछ मैचों में रन बनाने में संघर्ष किया था इस मैच में उन्होंने अभिषेक शर्मा के खिलाफ एक शानदार छक्का मारा. जैसे ही जेक का बल्ला चलने लगा उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स को भी आत्मविश्वास मिल गया. हालांकि, जब उनके बल्ले से बड़ा शॉट निकलने लगा, तो वे अपना विकेट गंवा बैठे. मैकगर्क ने इस मुकाबले में 32 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. हालांकि, उनकी प्रतिभा को देखें तो ये काफी धीमी बैटिंग की.