IPL 2025

IPL 2025, DC vs SRH: दिल्ली के जांबाजों ने निकाला हैदराबाद का दम, विशाखापट्टनम में 7 विकेट से रौंदा

IPL 2025, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई और वे 20 ओवर भी नहीं खेल सके. दिल्ली ने इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ उनकी इस सीजन ये लगातार दूसरी जीत है.

Social Media

IPL 2025, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई और वे 20 ओवर भी नहीं खेल सके. दिल्ली ने इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ उनकी इस सीजन ये लगातार दूसरी जीत है.  बता दें कि हैदराबाद ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनका ये दांव उन्हीं पर भारी पड़ गया.

पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और 11 रनों के स्कोर पर अभिषेक शर्मा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. इसके टीम के लिए हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा ने एक साझेदारी की लेकिन उनके ऑउट होने के बाद टीम 20 ओवर तक नहीं खेल सकी. इसी के मुकाबले को दिल्ली ने 16 ओवरों में ही चेज कर लिया और 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया.

हैदराबाद की बल्लेबाजी

हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और वे 18.4 ओवरों में 163 रनों पर ऑलआउट हो गए. इस मैच में हैदराबाद के लिए सबसे अधिक अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े. उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने भी 19 बॉल पर 32 रनों की पारी खेली और हैदराबाद ने 163 रन बनाए.

मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी

दिल्ली के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया. दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3.4 ओवर में 35 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा कुलदीप यादव ने भी 4 ओवर में 22 रन देकर 3 बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.

दिल्ली की 7 विकेट से जीत

दिल्ली ने 164 रनों के लक्ष्य को 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया. डीसी के लिए फाफ डु प्लेसिस ने सबसे अधिक 27 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. तो वहीं अभिषेक पोरेल 34 और ट्रिस्टन स्टब्स 21 रन बनाकर नाबाद रहे.