menu-icon
India Daily

IPL 2025, DC vs SRH: हवा में उड़ते हुए अक्षर पटेल ने पकड़ा हैरान करने वाला कैच, आपकी आँखों को नहीं होगा यकीन

IPL 2025, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने आईपीएल 2025 के एक मैच में एक हैरान करने वाला कैच पकड़कर सभी को चौंका दिया. इसी कैच के साथ हर्षल पटेल को मैदान से बाहर जाना पड़ा.

auth-image
Edited By: Praveen
Axar Patel
Courtesy: Social Media

IPL 2025, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने आईपीएल 2025 के एक मैच में एक हैरान करने वाला कैच पकड़कर सभी को चौंका दिया. उन्होंने विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ये कमाल का कैच लपका है. ये कारनामा अक्षर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान किया.

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 19वें ओवर में फिर से एक बेहतरीन गेंद डाली. गेंद में तेज़ी थी और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हार्षल पटेल ने इसे बड़ा शॉट मारने की कोशिश की. लेकिन वे गेंद को टाइम नहीं कर पाए, और गेंद बाएं ओर हवा में उछलकर मिड-ऑफ के पास चली गई.

हवा में उड़ते हुए अक्षर पटेल ने लपका कैच

यहां पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने एक ऐसी हैरान करने वाली फील्डिंग दिखा दी, जो शायद ही कोई और खिलाड़ी कर पाता. अक्षर ने आंखें सीधे गेंद पर रखी और बाएं हाथ से हवा में कूदते हुए दो हाथों से गेंद को लपक लिया. जैसे ही उन्होंने यह अद्भुत कैच पकड़ा, स्टेडियम में दर्शक जोरदार आवाज़ों से गूंज उठे. अक्षर पटेल का यह कैच सच में एक सुपरहीरो जैसा था, जिसने फैंस को हैरान कर दिया.

अक्षर पटेल के इस शानदार कैच ने हर्षल पटेल को 9 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन भेज दिया. यह कैच दिल्ली कैपिटल्स की फील्डिंग के शानदार प्रदर्शन का एक और उदाहरण था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा और इस कैच ने टीम की ताकत को और भी बढ़ा दिया.

फील्डिंग का कमाल

आईपीएल 2025 के इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की फील्डिंग ने कई बार दर्शकों को हैरान किया. अक्षर पटेल का यह कैच महज़ एक उदाहरण था, जो साबित करता है कि टीम में सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि फील्डिंग भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. अक्षर पटेल की इस अद्भुत फील्डिंग ने मैच में एक नया मोड़ ला दिया और उनकी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया.

Topics