IPL 2025, DC vs RR: आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला राजस्थान और दिल्ली के बीच हुआ. यह मैच सुपर ओवर तक गया. और सुपर ओवर में दिल्ली ने बाजी मारी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए. मुकाबला टाई हुआ. नतीजे के लिए सुपर ओवर हुआ.
सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की और 11 रन बनाए. सुपर ओवर में 12 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 4 गेंद में ही मैच जीत लिया.
राजस्थान की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने रियान पराग और सिमरन हेटमायर आए थे. रियान पराग रन आउट हुए तो यशस्वी जायसवाल आए. वह भी रन आउट हो गए.
DILLI, THIS ONE IS FOR YOU 💙❤️ pic.twitter.com/J4cDdxRurl
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 16, 2025
राजस्थान सुपर ओवर की पूरी गेंदें भी नहीं खेल पाई. क्योंकि उसके दो विकेट गिर गए थे. वहीं, दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने 4 गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया.
दिल्ली की जीते बाद कैसा है प्वाइंट टेबल
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 16, 2025
- DC with 10 Points from just 6 matches. pic.twitter.com/cq2Ibi0J3h
इस मैच को जीतने के बाद दिल्ली प्वाइंट टेबल पर नंबर वन पर आ गई है. नंबर दो पर गुजरात टाइटंस है. दिल्ली ने 6 मुकाबले में अपने 5 मुकाबले जीते हैं. वह 10 अंकों के साथ नंबर वन पर है.