menu-icon
India Daily

IPL 2025: सुपर ओवर में राजधानी के वीरों ने राजस्थान को हराया, ट्रिस्टन के छक्के ने दिल्ली को दिलाई रोमांचक जीत

IPL 2025, DC vs RR: आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला रोमांच से भरा रहा. इस मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर में निकला.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 DC vs RR Delhi beat Rajasthan in super over
Courtesy: Social Media

IPL 2025, DC vs RR: आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला राजस्थान और दिल्ली के बीच हुआ. यह मैच सुपर ओवर तक गया. और सुपर ओवर में दिल्ली ने बाजी मारी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए. मुकाबला टाई हुआ. नतीजे के लिए सुपर ओवर हुआ.

सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की और 11 रन बनाए. सुपर ओवर में 12 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 4 गेंद में ही मैच जीत लिया. 

राजस्थान की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने रियान पराग और सिमरन हेटमायर आए थे. रियान पराग रन आउट हुए तो यशस्वी जायसवाल आए. वह भी रन आउट हो गए.

राजस्थान सुपर ओवर की पूरी गेंदें भी नहीं खेल पाई. क्योंकि उसके दो विकेट गिर गए थे. वहीं, दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने 4 गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया. 

दिल्ली की जीते बाद कैसा है प्वाइंट टेबल

इस मैच को जीतने के बाद दिल्ली प्वाइंट टेबल पर नंबर वन पर आ गई है. नंबर दो पर गुजरात टाइटंस है. दिल्ली ने 6 मुकाबले में अपने 5 मुकाबले जीते हैं. वह 10 अंकों के साथ नंबर वन पर है. 

Topics