menu-icon
India Daily

IPL 2025, DC vs RR: दिल्ली के दबंगों से भिड़ेंगे राजस्थान के रॉयल्स, कैसी होगी प्लेइंग इलेवन?

डीसी ने आईपीएल 2025 में पहले चार गेम जीतकर सबसे अच्छी शुरुआत की, लेकिन रविवार को उसी स्थान पर मुंबई इंडियंस से अपना पहला मैच हार गए. डीसी पांच मैचों में आठ अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है . आरआर चार अंक लेकर अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
delhi vs rajasthan
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा. मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. दिल्ली ने सीजन में 5 मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत हासिल की है. वहीं, राजस्थान 6 मैच खेल चुकी है जिसमें 2 में जीत मिली है. 

डीसी ने आईपीएल 2025 में पहले चार गेम जीतकर सबसे अच्छी शुरुआत की, लेकिन रविवार को उसी स्थान पर मुंबई इंडियंस से अपना पहला मैच हार गए. डीसी पांच मैचों में आठ अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है . आरआर  चार अंक लेकर अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं.

दिल्ली के ओपनर फाफ डु प्लेसिस चोट से उबर रहे हैं और इस मैच में भी उनके नहीं खेलने की संभावना है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 89 रन की शानदार पारी खेलने वाले करुण नायर को ओपनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अगर डीसी पहले बल्लेबाजी करते हैं तो मुकेश कुमार को इम्पैक्ट सब विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है.

आरआर, भले ही, वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एकतरफा खेल हार गए थे , उनसे उसी एकादश के साथ जारी रहने की उम्मीद है, जिसमें कुमार कार्तिकेय उनके इम्पैक्ट सब विकल्प के रूप में होंगे.

डीसी बनाम आरआर संभावित  XI

दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव , मोहित शर्मा.

इम्पैक्ट सब: मुकेश कुमार
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर , वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा , तुषार देशपांडे.

इम्पैक्ट सब: कुमार कार्तिकेय

Topics