menu-icon
India Daily

IPL 2025: केएल राहुल की वजह से डूबेगी दिल्ली की नैय्या! चेतेश्वर पुजारा ने स्टार बैटर की बड़ी कमी को किया उजागर

IPL 2025, DC vs RR: दिल्ली ने राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में हराया. हालांकि, चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी डीसी के लिए चिंता का विषय है.

KL Rahul
Courtesy: Social Media

IPL 2025, DC vs RR: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल भले ही टीम के लिए लगातार रन बना रहे हों, लेकिन उनके खेलने के अंदाज़ को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने राहुल की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे राहुल की धीमी बल्लेबाजी दिल्ली की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हाल ही में खेले गए मुकाबले में केएल राहुल ने 32 गेंदों में 38 रन बनाए. इस धीमी पारी के कारण दिल्ली 188/5 तक ही पहुंच सकी. मैच सुपर ओवर तक गया, जहां मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली को जीत जरूर मिली लेकिन राहुल की धीमी शुरुआत ने टीम की रन गति पर असर डाला.

चेतेश्र पुजारा ने केएल राहुल पर उठाए सवाल

चेतेश्वर पुजारा ने इस पारी को लेकर कहा, "केएल राहुल सीनियर खिलाड़ी हैं, और जब वे सेट हो चुके थे, तो उन्हें आक्रामक अंदाज़ में खेलना चाहिए था. उन्होंने पिच को समझ लिया था, लेकिन फिर भी जोखिम लेने से बचे रहे. लगता है जैसे वह विकेट बचाने में लगे थे, न कि नैचुरल गेम खेलने में."

पॉवरप्ले के बाद धीमी बल्लेबाजी पर भी बोले पुजारा

पुजारा ने यह भी कहा कि राहुल आमतौर पर पावरप्ले में तेज़ खेलते हैं, लेकिन इसके बाद की ओवरों में उनकी गति थम जाती है. यही वो समय होता है जब टीम को रन गति बनाए रखने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. पुजारा ने कहा, "राहुल का बैटिंग ऑर्डर बदला है, और शायद वो अपनी नई भूमिका को समझने में लगे हैं, लेकिन एक सेट बल्लेबाज़ को जब मौके मिलते हैं, तो उसे आक्रामक होना चाहिए."

दिल्ली की स्थिति मजबूत लेकिन सवाल अब भी बाकी

दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है, उनके खाते में 6 में से 5 जीत और सिर्फ 1 हार है. लेकिन जब टीम प्लेऑफ और फाइनल की ओर बढ़ेगी, तो ऐसे धीमे स्ट्राइक रेट वाले पारियों पर सवाल और भी ज़्यादा उठ सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स, जो अब तक केवल 2 मैच जीत पाई है, दिल्ली के मुकाबले बहुत पीछे है. लेकिन अगर दिल्ली को ट्रॉफी जीतनी है, तो केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को अपने पुराने आक्रामक अंदाज में लौटना होगा.

Topics