menu-icon
India Daily

IPL 2025 Point Table: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर पहुंची RCB, जानें और टीमों का हाल

PL 2025 DC vs RCB: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल पर नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 DC vs RCB Royal Challengers Bengaluru won by 6 wkts RCB in number one at Point Table check
Courtesy: Social Media

IPL 2025, DC vs RCB: रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल का 46वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेल गया. इस मुकाबले को आरसीबी ने 6 विकेट से जीता. पहले बल्लेबाजी करेत हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 162 रन बनाए थे. बेंगलुरु ने इस लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से 18.3 ओवर में हासिल करके जीत लिया. इस जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है. आरसीबी के 10 मैचों में 14 अंक हो गए हैं. 

इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था. दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने 41 रन बनाए. उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 34, अभिषेक पोरेल ने 28 और फॉफ डुप्लेसी ने 22 रन बनाए. 

वहीं, बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने शानदार खेल दिखाया. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. क्रुणाल ने नाबाद 47 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. जबकि कोहली ने 47 गेंदों पर 51 रन बनाए.  अंत में टिम डेविड ने 5 गेंदों पर 19 रन बनाकर आरसीबी को मैच जिता दिया. 

अरसीबी की दिल्ली पर जीत के बाद कैसा है प्वाइंट टेबल

प्वाइंट टेबल पर आरसीबी नंबर वन पर पहुंच गई है. उसके 10 मैचों में 14 अंक हो गए हैं. उसका नेट रन रेट  0.521 का है. 12 अंकों के साथ नंबर 2 पर गुजरात है. नंबर तीन पर मुंबई इंडियंस है. मुंबई के 10 मैचों मे 12 अंक है. नंबर चार पर दिल्ली  है. दिल्ली के 9 मैचों में 12 अक है.  पंजाब नंबर पांच पर गई है. पंजाब के 9 मैचों में 11 अंक है. वहीं, लखनऊ के 10 मैचों मे 10 अंक है. और वह छठे नंबर पर है. 

नंबर 7 पर कोलकाता नाइट राइडर्स है. कोलकाता के 9 मैचों में 7 अंक है. हैदराबाद नंबर 8 पर है. हैदराबाद के 9 मैचों में 6 अंक है. नंबर 9 पर राजस्थान रॉयल्स है. राजस्थान के 9 मैचों में 4 अंक है. जबकि नंबर 10 पर सीएसके है. आखिरी नंबर पर चेन्नई है. चेन्नई के 9 मैचों में 4 अक हैं. 

Topics