IPL 2025, DC vs RCB Live Streaming: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है. दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह बनाने के लिए जोर लगा रही हैं. बता दें कि इस सीजन बेंगलुरु की टीम अब तक अपने घर के बाहर एक भी मैच नहीं हारी है.
दिल्ली इस समय दूसरे स्थान पर है, जबकि बेंगलुरु तीसरे पायदान पर काबिज है. दोनों टीमों के मौजूदा समय में 12-12 अंक हैं और ऐसे में जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो टीम टॉप पर पहुंच जाएगी. आइए जानते हैं कि आखिर आफ इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में शानदार खेल दिखा रही है. कप्तान अक्षर पटेल की चतुराई भरी कप्तानी और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दिल्ली को अब तक छह जीत दिलाई हैं. तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन की शुरुआत में कुछ उतार-चढ़ाव देखे लेकिन अब उनकी टीम लय में नजर आ रही है. विराट कोहली की बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजों ने भी पिछले कुछ मैचों में कमाल दिखाया है.
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ये जोरदार टक्कर 27 अप्रैल 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए टॉस शाम के 7 बजे होगा और मुकाबले की शुरुआत 7:30 बजे से होने वाली है.
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और आप वहां पर इसका आनंद ले सकते हैं.
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी और मैच को यहां पर देख सकते हैं.