menu-icon
India Daily

IPL 2025, DC vs RCB Live Streaming: दिल्ली को रॉयल चैलेंज देने को तैयार बेंगलुरु! कब-कहां और कैसे देखें दोनों टीमों की जोरदार भिड़ंत

IPL 2025, DC vs RCB Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अरूण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने आने वाली हैं. आइए जानते हैं कि इस मैच को आप लाइव कहां पर देख सकते हैं.

Axar Patel Rajat Patidar
Courtesy: Social Media

IPL 2025, DC vs RCB Live Streaming: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है. दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह बनाने के लिए जोर लगा रही हैं. बता दें कि इस सीजन बेंगलुरु की टीम अब तक अपने घर के बाहर एक भी मैच नहीं हारी है.

दिल्ली इस समय दूसरे स्थान पर है, जबकि बेंगलुरु तीसरे पायदान पर काबिज है. दोनों टीमों के मौजूदा समय में 12-12 अंक हैं और ऐसे में जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो टीम टॉप पर पहुंच जाएगी. आइए जानते हैं कि आखिर आफ इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स का दमदार प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में शानदार खेल दिखा रही है. कप्तान अक्षर पटेल की चतुराई भरी कप्तानी और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दिल्ली को अब तक छह जीत दिलाई हैं. तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन की शुरुआत में कुछ उतार-चढ़ाव देखे लेकिन अब उनकी टीम लय में नजर आ रही है. विराट कोहली की बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजों ने भी पिछले कुछ मैचों में कमाल दिखाया है. 

कब और कहां होगा मुकाबला?

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ये जोरदार टक्कर 27 अप्रैल 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए टॉस शाम के 7 बजे होगा और मुकाबले की शुरुआत 7:30 बजे से होने वाली है.

कैसे और कहां देखें लाइव प्रसारण?

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और आप वहां पर इसका आनंद ले सकते हैं.

कहां पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी और मैच को यहां पर देख सकते हैं.

Topics