IPL 2025: मुंबई के खिलाफ मुकाबला क्यों नहीं खेल रहे हैं फाफ डु प्लेसिस? कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कारण

IPL 2025: मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले से दिल्ली के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. वे चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और इसकी जानकारी डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने दी है.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनिंग बैटर फाफ डु प्लेसिस मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस के समय इस बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने मैच में पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बताया कि फाफ डु प्लेसिस टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

फाफ डु प्लेसिस ने खुद अपनी फिटनेस के बारे में अपडेट साझा किया और बताया कि वह पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे. इस चोट के कारण उन्हें मुंबई के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर रहना पड़ा. फाफ ने बताया कि चोट के बावजूद वह जल्द ही पूरी तरह फिट होने की कोशिश करेंगे और अगले एक हफ्ते में अपनी फिटनेस को ठीक करने का लक्ष्य रखेंगे.

मुकाबले से बाहर होने पर क्या बोले डु प्लेसिस

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, पिछले मैच में मुझे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया गया और मैं फील्डिंग भी कर रहा था, जिसकी मुझे अब अफसोस है. मैं स्पाइक्स नहीं पहन रहा हूं, लेकिन पिछले तीन सालों में मुझे काफी भाग्यशाली महसूस हुआ है कि मैंने कभी भी किसी चोट के कारण टूर्नामेंट को मिस नहीं किया. यह मेरे लिए एक नया अनुभव है, जहां आप पूरी तरह से फिट होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वहां तक नहीं पहुंच पा रहे. मैं जल्द ही फिट हो जाऊं, यह मेरी उम्मीद है."

फाफ के स्थान पर अभिषेक पोरेल को मौका

चोट के कारण डु प्लेसिस की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उनकी जगह अभिषेक पोरेल को प्लेइंग XI में शामिल किया है. अब यह देखना होगा कि इस मैच में डु प्लेसिस के स्थान पर ओपनिंग कौन करेगा. क्या जेक फ्रेजर मैकगर्क उनके साथ ओपन करेंगे या फिर केएल राहुल को एक बार फिर ऊपर भेजा जाएगा, यह सवाल बना हुआ है.

इस सीजन में डु प्लेसिस का प्रदर्शन

फाफ डु प्लेसिस ने इस सीजन में एक अर्धशतक लगाया है और अब तक तीन पारियों में 81 रन बनाए हैं. उनकी कमी को भरने के लिए दिल्ली के पास मजबूत बल्लेबाज हैं, लेकिन यह एक चुनौती जरूर होगा क्योंकि डु प्लेसिस के बिना टीम को एक बड़ा झटका लगेगा.

India Daily