IPL 2025, DC vs MI: आईपीएल 2025 का 29वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच ये मैच अरूण जेटली स्टेडियम में होने वाला है. मुंबई के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है क्योंकि उन्होंने इस सीजन अब तक एक मुकाबले में ही जीत दर्ज की है. तो वहीं दिल्ली की टीम अब तक इस सीजन एक भी मैच नहीं हारी है और वो अजेय रही है.
दिल्ली पहली बार अरूण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेल रही है और उनके घर पर मुंबई के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होने वाला है. अक्षर पटेल की अगुवाई में डीसी की टीम इस साल अलग लय में दिखाई दे रही है. तो वहीं मुंबई वापसी के लिए पूरा जोर लगाती हुई दिखाई देगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां पर देख सकते हैं.
मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब तक इस सीजन बल्ले से कुछ खास नहीं किया है लेकिन दिल्ली का मैदान उन्हें रास आता है. हिटमैन का बल्ला अरूण जेटली स्टेडियम में खासकर चलता है और ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि रोहित इस मुकाबले में बल्ले के साथ कमाल दिखाएं. शर्मा ने यहां पर 20 पारियों में 35.22 की औसत और 142 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 634 रन बनाए हैं.
तो वहीं अगर राहुल की बात करें तो वे दिल्ली के लिए मुंबई के खिलाफ सबसे अदिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. राहुल ने 18 पारियों में 135 की स्ट्राइक रेट के साथ 950 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ये मुकाबला अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैदान पर आईपीएल 2025 का ये पहला मैच है.
अगर इस मुकाबले की शुरुआत की बात करें तो ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. इसके लिए टॉस 7 बजे होगा.
मुंबई और दिल्ली के बीच इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 पर भी फैंस इसका मजा ले सकते हैं.
दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के एप्प और बेवसाइट पर की जाएगी.
मुंबई बनाम दिल्ली मुकाबले के लिए लाइव स्कोर का अपडेट आप इंडिया डेली लाइव की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.