IPL 2025, DC vs MI: मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल 2025 में अब तक शांत रहा है. वे टीम के लिए रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं और ऐसे में दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबले में फैंस क उम्मीद होगी कि रोहित बल्ले से बड़ी पारी खेलें और मुंबई की गाड़ी को जीत की पटरी पर वापस लेकर आएं. इसी कड़ी में अब रोहित को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
क्लार्क का मानना है कि रोहित को फॉर्म में वापस आने के लिए सिर्फ एक पारी की जरूरत है. बता दें कि रोहित ने आईपीएल से पहले भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेली थी और वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. ऐसे में फैंस आईपीएल में उनके बल्ले को खामोश देखकर निराश हैं और उम्मीद है कि वे दिल्ली के खिलाफ वापसी करेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि रोहित शर्मा एक सुपरस्टार खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि बस उनके बल्ले से जल्द ही शतक निकलने वाला है. मुझे लगता है कि वे बल्ले के साथ एक बेहतरीन पारी खेलने वाले हैं. हो सकता है कि वे 40 और 60 के बीच रन बनाएं. इसके बाद उन्हें शुरुआत मिल जाएगी और फिर आप रोहित शर्मा को जानतें ही हैं."
क्लार्क ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मुझे रोहित की फॉर्म को लेकर थोड़ी भी चिंता नहीं है. हमें उनसे बहुत उम्मीद रहती है क्योंकि वे एक बड़े खिलाड़ी हैं और साल दर साल टीम को जीत दिलाते आए हैं. अगर वे कुछ मैचों में फ्लॉप में होते हैं, तो हमें इसको लेकर सवाल नहीं उठाने चाहिए."
रोहित के पास दिल्ली के खिलाफ फॉर्म में वापसी करने का बेहतरीन मौका है. अरूण जेटली स्टेडियम में रोहित का बल्ला खूब चलता है और उन्होंने अब तक खेली 20 पारियों में 35.22 की औसत और 142.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 634 रन बनाए हैं.