menu-icon
India Daily

IPL 2025, DC vs MI: रोहित शर्मा होंगे बाहर! दिल्ली बनाम मुंबई मुकाबले के लिए कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11, देखें पूरी डिटेल्स

IPL 2025, DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज अपने घर पर मुंबई इंडियंस का सामना करना वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होने वाली है.

DC vs MI, IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025, DC vs MI: आईपीएल 2025 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स एक-दूसरे का सामना करने वाली है. इस मुकाबले में दोनों टीमें अपना जोर लगाना चाहेंगी. बता दें कि दिल्ली की टीम ने इस सीजन अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है. तो वहीं मुंबई ने 5 में से मात्र एक मुकाबला अपने नाम किया है. मुंबई की बल्लेबाजी इस सीजदन कुछ खास नहीं रही है.

दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका है. ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है. मुंबई के लगातार खराब शुरुआत को देखते हुए शर्मा को बाहर बैठाया जा सकता है. तो वहीं दिल्ली का विजयरथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है और ऐसे में वे अपनी अंतम ग्यारह में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे.

कैसी होगी दिल्ली की पिच

अगर अरूण जेटली स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां पर परिस्थितियां बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. पिछले 10 आईपीएल मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां पर 8 मैचों में 200 से अधिक का स्कोर बना है. तो वहीं बाकी 2 मैचों में 180 से अधिक का स्कोर खड़ा हुआ है. ऐसे में यहां पर गेंदबाजों को किसी भी तरह की मदद मिलने की उम्मीद नहीं है.

कैसा रहेगा मौसम

अगर दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां पर फिलहाल मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. यहां पर अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यावद.

इंपैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा/रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

इंपैक्ट प्लेयर: विग्नेश पुथुर.

Topics