DC vs LSG: वाइजैग में कैसी होगी नवाबों और दिल्ली के लड़ाकों की प्लेइंग 11, मंडराते बादलों के बीच कैसा रहेगा मौसम, सबकुछ जानिए
IPL 2025 DC vs LSG Playing 11: टाटा आईपीएल 2025 में आज वाइजैग में लखनऊ और दिल्ली आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में प्लेइंग 11 में किसे मौका मिल सकता है.

IPL 2025 DC vs LSG Playing 11: टाटा आईपीएल में आज लखनऊ के नवाब और दिल्ली के लड़ाके आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमों के बीच यह यह मुकाबला बहुत ही रोचक और रोमांचक होने वाला है. क्योंकि ऋषभ पंत जो पिछले सीजन दिल्ली के कप्तान थे इस बार वह लखनऊ से खेलते नजर आएंगे. LSG ने उन्हें मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम देकर (27 करोड़) अपने साथ जोड़ा था. वहीं, पिछले सीजन केएल राहुल लखनऊ की ओर से बतौर कप्तान खेल रहे थे. लेकिन पासा पलट गया. मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये देकर दिल्ली ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है. हालांकि, वह दिल्ली के कप्तान नहीं हैं. कप्तानी का जिम्मा अक्षर पटेल संभाल रहे हैं. आज के मुकाबले में वाइजैग के मौसम का हाल कैसे रहा से लेकर पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 और ड्रीम इलेवन तक सबकुछ जानते हैं.
DC Vs LSG IPL 2025: कैसा रहेगा वाइजैग का मौसम
लखनऊ और दिल्ली के बीच 24 मार्च को वाइजैग में मैच खेला जाएगा. आज का मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. आज वाइजैग का वेदर नॉर्मल रहेगा. हालांकि, कुछ बादल आसमान पर मंडराते रहेगा. तापमान लगभग 28 डिग्री के आसपास बना रहेगा. यानी बारिश होने की संभावना नहीं है.
DC vs LSG IPL 2025: क्या कहती है वाइजैग की पिच रिपोर्ट?
वाइजैग पर इस सीजन का यह पहला मुकाबला है. पिछले सीजन केकेआर ने इस पिच पर दिल्ली के खिलाफ 272 रन बनाए थे. 2024 में यहां आईपीएल के 2 मैच खेले गए. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला करके बड़ा टोटल खड़ा करना चाहेगी. यह पिच बैटिंग फ्रेंडली है.
DC vs LSG, IPL 2025: कैसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा
लखनऊ सुपर जाइंट्स: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रिंस यादव
इम्पैक्ट प्लेयर: शाहबाज अहमद
DC vs LSG, IPL 2025: ड्रीम इलेवन प्रिडिक्शन
विकेटकीपर: निकोलस पूरन (कप्तान), ऋषभ पंत, अभिषेक पोरेल
बल्लेबाज: डेविड मिलर, मिशेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क
ऑल राउंडर: अक्षर पटेल (उपकप्तान), शाहबाज अहमद
गेंदबाज: मिशेल स्टार्क, रवि बिश्नोई
बैकअप: फाफ डु प्लेसिस (डीसी), कुलदीप यादव (डीसी), आवेश खान (एलएसजी), आयुष बदोनी (एलएसजी)
Also Read
- Tamim Iqbal: Live मैच में तमीम इकबाल को आया हार्ट अटैक, लाइफ सपोर्ट में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान, हालत गंभीर
- 'लंदन की काली टैक्सी', जोफ्रा आर्चर को ये क्या बोल गए हरभजन सिंह, नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप, मच गया बवाल
- IPL 2025 DC vs LSG Live Streaming: 27 करोड़ के पंत के सामने होंगे 14 करोड़ के राहुल, यहां मिलेगा लाइव स्ट्रीमिंग का फुल मजा