menu-icon
India Daily

IPL 2025 DC vs LSG Live Streaming: 27 करोड़ के पंत के सामने होंगे 14 करोड़ के राहुल, यहां मिलेगा लाइव स्ट्रीमिंग का फुल मजा

IPL 2025 DC vs LSG Live Streaming: विशाखापटनम का मैदान होगा. एक तरफ 27 करोड़ के पंत तो दूसरी ओर 14 करोड़ के राहुल आमने सामने होंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 DC vs LSG Live Streaming Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Rishabh Pant KL Rahul
Courtesy: IDL

IPL 2025 DC vs LSG Live Streaming: आईपीएल 2025 की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीमें नए कप्तानों के तहत इस सीजन में मजबूत शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. यह मैच 24 मार्च, सोमवार को विशाखापत्तनम में डॉ. YS राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण के बारे में.

ऋषभ पंत पहले दिल्ली के कप्तान थे. लेकिन अब वह एसएसजी में हैं. पंत को लखनऊ ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा. पंत के लिए यह सीजन महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि वह व्हाइट गेंद क्रिकेट में वापसी की कोशिश करेंगे, खासकर हाल ही में समाप्त हुए चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

वहीं दूसरी ओर, केएल राहुल, जो पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे, अब दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो चुके हैं. वह इस सीजन में दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे, हालांकि उन्हें कप्तानी का जिम्मा नहीं दिया गया है. इस बार दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल होंगे.

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants का मैच कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा?

मैच की तारीख: 24 मार्च 2025 (सोमवार)
मैच का समय: शाम 7:30 बजे IST
मैच का स्थान: डॉ. YS राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापत्तनम

IPL 2025 DC vs LSG Live Streaming: मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के इस रोमांचक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

इस मैच का प्रसारण भारतीय टीवी चैनलों पर किया जाएगा. आप इसे Star Sports और Sports 18 Network पर देख सकते हैं.

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giant: कैसा है दोनों टीमों का स्क्वॉड

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नलकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव. टी नटराजन.

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई. प्रिंस यादव.

Topics