6, 6, 6, 6, 4...पूरन ने दिल्ली को दहलाया, Video में देखिए छक्कों की बौछार
पूरन ने एक ओवर में लगातार चार छक्के मारे. 13वें ओवर में निकोलस पूरन ने फिफ्टी पूरी कर ली. उन्होंने टिस्टन स्टब्स के ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए.

आईपीएल 2025 के चौथे मैच में निकोलस पूरन ने तबाही मचा दी है. दिल्ली कैपिटल्स से गेंदबाजों के दहला दिया है. ऐसी मार पड़ी है कि गेंदबाजी खेला कुछ देर के लिए सहमी नजर आई. पूरन ने एक ओवर में लगातार चार छक्के मारे. 13वें ओवर में निकोलस पूरन ने फिफ्टी पूरी कर ली. उन्होंने टिस्टन स्टब्स के ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए.
स्टब्स के इस ओवर में 28 रन आए. स्टब्स को कुछ हवा नहीं लग रहा था. पहला गेंद डॉट गया इसके बाद सभी गेंदों पर बाउंड़्री आई. लगातार दो छक्के लगाकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. पूरन ने एक और छक्का जड़ा, जिससे पूरन ने तबाही मचाना जारी रखा.
पूरन ने टी20 में 600 छक्का मार दिया है. वह ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. क्रिस गेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम इस फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. गेल ने अपने करियर में खेली 455 पारियों में 1056 छक्के लगाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन)
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.