IPL 2025 DC VS KKR: अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेल गया है. इस मुकाबले में कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे. 205 रनों के बड़े लक्ष्य को दिल्ली के बल्लेबाज नहीं हासिल कर पाए और 190 रन ही बना पाए. कोलकाता की जीत और दिल्ली की हार के बाद प्वाइंट टेबल में क्या हलचल हुई. आइए जानते हैं.
दिल्ली की ओर से अंतिम में विपरजा निगम ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं रह पाए. आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. विपराज निगम के बल्ले से 19 गेंदों पर 38 रन निकले. इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनके अलावा फॉफ डुप्लेसी ने 62 रन बनाए और कप्तान अक्षर पटेल ने 43 रनों की पारी खेली.
कोलकाता की जीत के बाद कैसा है प्वाइंट टेबल
कोलकाता की जीत के बाद प्वाइंट टेबल मे बदलाव नहीं हुआ है. आरसीबी जस की तस नंबर वन पर बनी हुई है. उसके 10 मैचों में 14 अंक है. वहीं, मुंबई नंबर दो पर है. मुंबई के 10 मैचों में 12 अंक हैं. नंबर तीन पर गुजरात है. गुजरात के 9 मैचों में 12 अंक है. आज का मैच हारने के बाद भी दिल्ली नंबर 4 पर बनी है. उसके 10 मैचों में 12 अंक है.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 29, 2025
- RCB remains at the Top. 🔥 pic.twitter.com/I72NbJO0ID
आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में नंबर पांच पर पंजाब किंग्स है. पंजाब किंग्स के 9 मैचों में 11 अंक है. लखनऊ सुपर जॉयंट्स 10 अंकों के साथ नंबर 6 पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स के 9 अंक हो गए हैं. वह 7वें नंबर पर है नंबर 8 पर राजस्थान रॉयल्स है. आरआर के 10 मैचों में 6 अंक है. नंबर 9 पर सनराइजर्स हैदराबाद और दस पर चेन्नई सुपर किंग्स है.
कोलकाता की ओर से आज के मैच में सभी बल्लेबाजों ने समान योगदान दिया. एक भी हॉफ सेंचुरी नहीं लगी लेकिन टीम को स्कोर 204 तक पहुंच गया. अंगकृषि रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन, रिंकू सिंह ने 36 रन, सनील नरेन ने 27, गुरबाज और अंजिक्य रहाणे 26-26 रन बनाए.